भजन गायिका सुषमा शर्मा की मधुर आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती
संगीत कि नहीं ली है कोई शिक्षा मनमोहक भजन गाकर कमाया नाम
हमीरपुर। सतीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश के असंख्या कलाकारों ने संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान अर्जित किया है उभरते हुए कलाकारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए टॉप न्यूज़ का अभियान जारी है इसी कड़ी के अधीन हम आपकी मुलाकात करा रहे हैं उभरती भजन गायिका सुषमा शर्मा से। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजड़ी की छात्रा रही सुषमा शर्मा भजन गायन के क्षेत्र में ख्याति दर्ज कर रही है। उनकी शादी हमीरपुर जिला के धनेड में हुई शादी के बाद परिवार के पालन पोषण में व्यस्त होने के बाद कड़ी मेहनत कर जब अपने गायन की प्रतिभा का आभास हुआ तो उन्हें गाने के लिए प्रेरित किया गया। गाने की शुरुआत उन्होंने बड़सर में की । उसके उपरांत भजन संध्या में भी उनके भजन सुनने वालों की संख्या बढ़ती चली गई। मधुर आवाज की धनी सुषमा शर्मा धार्मिक भजन पहाड़ी भजन जब गाती है तो लोगों को अपनी आवाज का जादू बिखेरती है। भजन संध्या में गायन के लिए उन्हें कई कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलता है। उनका सपना पहाड़ी संगीत को जन जन तक पहुंचाने का है। हिमाचल की कलाकारोंं के बारे में विख्यात है कि हिमाचल प्रदेश में कलाकारों की कमी नहींं है इन कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाए जाए तो प्रदेेेेश स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाा सकती है। हिमाचल की कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कलाा एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रयास किए जाने की जरूरत है ताकि हिमाचल की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान सम्मान मिल सके। इस शिरीष का उद्देश्य भी यही है कि जो कलाकार जन-जन तक नहीं पहुंचे हैंं उन्हें जन-जन तक पहुंचाया जाए।