बडसर उपमंडल के युवक की कोरोना से मौत
एमसीए करने के बाद विदेश जाने के लिए दिया था कुछ दिन पहले इंटरव्यू
हमीरपुर। जिला के बडसर विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल के समीप गांव के एक युवक जिसने एमसीए की थी तथा विदेश जाकर नौकरी के लिए संघर्ष कर रहा था करो ना के कारण उसकी मृत्यु हो गई। आज सरकारी नियमों का पालन करते हुए उसका अंतिम संस्कार समीपवर्ती श्मशान घाट में किया गया। उसके परिवार के सदस्यों से हुई बातचीत में जो तथ्य सामने आए हैं उसने कुछ दिन पहले विदेश जाने के लिए इंटरव्यू दिया था युवक ने एमसीए की थी। लेकिन साक्षात्कार के कुछ दिन बाद उसने अपने परिवार के लोगों को बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उसका परिवार दिल्ली में रहता था तथा जब उन्होंने अपने पैतृक परिवार में इसकी सूचना दी तो परिवार के लोगों ने उसे दिल्ली से हिमाचल लाने तथा इसका इलाज ना चलना करवाने का निर्णय लिया लेकिन रास्ते में मोहाली के समीप युवक की मृत्यु हो गई। इस बारे में स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक प्रदीप कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि युवक की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है उसका अंतिम संस्कार नियमों के तहत करवा दिया गया है। क्षेत्र के लोगों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। परिवार का चिराग बुझ गया। इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। रहे।
जान है तो जहान है बच्चों को इस आपदा के काल में हौसला देकर रखें। बुजुर्गों का ख्याल रखें
जनहित में जारी






