Dr. Aarti
D/O Lakshmi Chand
Neelam Kumari
(Dabrani
Aarti appointed as MO at PHC Bhakhra Distt. Bilaspur (sr.no. 114)
डॉ आरती को बधाई
देवभूमि हिमाचल प्रदेश की बडसर विधानसभा क्षेत्र की बेटी आरती ने डॉक्टर बनकर किसी तरह का नाम रोशन किया है। ज्योली देवी पंचायत की डॉक्टर आरती के पिता स्कूल केडर में लेक्चरर हैं तथा उनकी माता ग्रहणी है। आरती ने एमबीबीएस की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश मेडिकल कॉलेज से की है। आरती ने ने टॉप न्यूज मीडिया को जानकारी दी है कि उसके माता-पिता का मार्गदर्शन तथा अध्यापकों की मेहनत रंग लाई है तथा उसने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर अपना सपना पूरा किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गोल निर्धारित करने तथा निरंतर मेहनत करने की सलाह दी है। उसका मानना है कि मेहनत तथा लगन से किसी भी परीक्षा को क्रैक किया जा सकता है। कोचिंग की जगह घर में रहकर भी परीक्षा पास की जा सकती है लेकिन जरूरत है सिस्टमैटिक ढंग से तैयारी करने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here