हमीरपुर जिला के सठवी पंचायत में महिला प्रधान तथा पंच के बीच झगड़ा महिला प्रधान की टूटी चूड़ियां पंच ने लगाया जूते मारने का आरोप
पंच द्वारा खेल मैदान की आरटीआई ली गई थी
बड़सर। लोकतंत्र की नींव पंचायती राज संस्थान विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा पंचायत लोगों के झगड़ों के बीच का निपटारा भी करती है पंच परमेश्वर के नाम से जाने जाते हैं।पंं केपंचाके  के प्रतिनिधि न्याय के लिए जाने जाते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला की पिछड़ी पंचायत सठवी ब्लॉक बिझडी का मामला इन लोगों के बीच में चर्चा का केंद्र बना हुआ है टॉप न्यूज़ हिमाचल द्वारा इस खबर को लाइव दर्शकों तक सबसे पहले पहुंचाया गया। पंचायत के पंच तथा प्रधान के बीच में कहासुनी की नौबत हाथापाई तक आ गई प्रधान की चूड़ियां टूटी तथा पंच की जूते से पिटाई की गई कहां का लोकतंत्र। पंचायत के पंच ने अपनी व्यथा सुनाई बोला मैंने आरटीआई ले रखी थी उसके बाद किसी ने 2 बोरियां झाड़ियों में सीमेंट का वीडियो डाला जो सरकारी सीमेंट था। उसके बाद पंचायत में उसके साथ झगड़ा किया गया। जूतेेे के साथ पंच की पिटाई की गई। उसका फोन तोड़ा गया। पंच पर वीडियो बनानेे का आरोप लगाया गया। पंच ने बताया कि उसने मौके से भाग कर जान बचाई है।मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। पंचायत प्रधान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है की पंच द्वारा उसके साथ झगड़ा किए क्या झगड़े में महिला प्रधान की चूड़ियां भी टूटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंच ने बताया कि उस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पंच को लेकर पंचायत के उपप्रधान तथा अन्य लोग उस के पक्ष में उतरे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस प्रकार की घटना शर्मसार करनेे वाली। महिलाााा प्रधान के साथझगड़ा उसकी चूड़ियां टूटना शर्मसार करने वाला है इससे भी अधिक शर्मसार करने वाली घटना पंचकी जूते से पिटाई करना है।

[avatar /]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here