सहेली गांव की मां व बेटियां ने प्रतियोगिता जीत कर चमकाया नाम
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू।ग्रैंड फिनाले शान ए हिमाचल प्रतियोगिता में सहेली गांव की मां तथा बेटियों ने अपना लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में दीपा शर्मा मिस शान ए हिमाचल रनरअप व आलराउंडर बनी है। बड़ी बेटी तानवी शर्मा फर्स्ट रनर अप मिस हिमाचल बनी है। हिमांशी शर्मा लिटिल मिस हिमाचल चार्मिंग फेस बनी है। दीपा शर्मा इससे पूर्व भी विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में अपनी बेटियों के साथ भाग लेकर दीपा शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के साथ बड़सर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपा शर्मा ने बताया कि इन आयोजनों में भाग देने के लिए उनके पति राजेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस सफलता के लिए इस परिवार को कोटि-कोटि बधाई।