कांग्रेस पार्टी द्वारा बड़सर में रोष रैली का आयोजन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बड़सर। सतीश शर्मा।आज बड्सर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने केवल धीमान की अध्यक्षता में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक संबंधित मामले को लेकर मैहरे बाजार में रोष रैली व धरना प्रदर्शन किया माननीय महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के माध्यम से ज्ञापन भेजा इसके माध्यम से उन्होंने बताया के आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती एक गंभीर मामला लाना चाहते हैं जिस तरह से कुल 1334 पुलिस कांस्टेबल के स्थानों जिसके लिए की कुल 7000 पुरुष व 14000 महिलाओं ने भाग लिया था इसमें सरकारी संरक्षण में उपरोक्त पदों के लिए बड़े पैमाने पर पेश आई धांधली के कारण जरूरतमंद बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से बड़ा खिलवाड़ हुआ है संबंधित पेपर लीकेज की सच्चाई परीक्षा होने के बाद प्रशासन के प्रमुख आई है महोदय हमारा मानना है कि उपरोक्त मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हमेशा की तरह सरकार ने कर दिया है आश्चर्य इस बात पर है कि पुलिस की खामियों की जांच पुलिस ही कर रही है और इस प्रक्रिया में जांच के निष्पक्ष होने पर सवाल उठने संभव है यह निर्णय लेकर प्रदेश सरकार ने खानापूर्ति करने की कोशिश की है वर्ष 2020 में भी पुलिस भर्ती प्रक्रिया संदेह के घेरे में रही है अन्य विभागों की सरकारी भर्तियों में तीन साढे 3 वर्षों से सत्तासीन सरकार के आचरण पर उंगलियां उठती रही हैं महोदय इस बड़े गड़बड़ झाले और भ्रष्टाचार के मामले के मामले जिसमें कि प्रदेश के लगभग पौने 12 लाख युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है कि जांच किसी हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज या सीबीआई अथवा नेशनल एजेंसी से करवाने की मांग राज्यपाल महोदय हम आप से करते हैं ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सेवादल अध्यक्ष सुशील , NSUI के राष्ट्रीय संयोजक रुब्बल ठाकुर , युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर , राहुल , अनुपम, रमा शंकर, देशराज, उषा लखनपाल , राधा देवी, रेखा देवी, पूमा देवी इत्यादि अन्य गणमान्य उपस्थित रहे !