कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित विकास पर चर्चा प्रभारी विक्रम शर्मा पंहुचे बड़सर
दो बार विधायक रहे मनजीत सिंह डोगरा नहीं हुए उपस्थित
डेढ़ सौ के करीब लोगों ने लगाई हाजिरी
400 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट बड़सर में लेकिन चर्चा को तैयार नहीं कार्यकर्ता
हिमुडा डायरेक्टर राजेश बन्याल ने सरकार के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की बात रखी
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद हर साल नई मुसीबत का सामना करना पड़ता है कभी आपदा तो कभी भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस के विधायकों पर डाका लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रत्याशी रहते हैं हाल ही में उन्होंने पूरे प्रदेश में विकास पर चर्चा प्रभारी की ड्यूटी सौंप कर सरकार तथा कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बनाने का कार्य कियाहै। इसी क्रम में आज हमीरपुर जिला के बड़सर में कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा नेता बैठक में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने जिन लोगों को मनोनीत किया है उनकी संख्या100 से अधिक है। दो बार के विधायक रहे मनजीत सिंह डोगरा इस बैठक से दूर ही रहे जब विकास चर्चा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मनजीत सिंह डोगरा अपने किसी निजी काम से बाहर गए हैं। बैठक में कांग्रेस से जुड़े ठेकेदारों का एक ही रोना रहता है कि उन्हें काम नहीं मिल रहे हैं उनके लिए सुभाष ढटवलिया उनकी वकालत नहीं करते हैं। सुभाष जनता को देखें कि ठेकेदारों को। संगठन में जरूरी है सरकार की नीतियों तथा कार्यों की चर्चा की जाए 400 करोड़ से अधिक के कार्य बड़सर मे पाइप लाइन में है जिनमें से कई प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं जैसे मिनी सचिवालय, 138 करोड़ का पेयजल योजना का 50% के करीब कार्य पूरा हो गया है। विद्युत विभाग का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड का भवन तैयार है। बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में करोड़ों रुपए के कार्य लंबित है
कांग्रेस पार्टी में हिमुडा के डायरेक्टर इंजनियर राजेश बन्याल ने विभिन्न कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कीप करीब 400 करोड़ से अधिक के कार्य बड़सर में करवाए जा रहे हैं उनकी चर्चा लोगों के बीच होनी चाहिए।
बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनाओं को रखा। चर्चा प्रभारी विक्रम शर्मा ने बताया कि डेढ़ महीने के भीतर मुख्यमंत्री बड़सर का दौरा कर लंबित उद्घाटन करेंगे तथा प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे।
ढटवलिया ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मैं सबके कार्य करने की कोशिश करता हूं आगे भी करता रहूंगा।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य विनोद लखनपाल, हिमुडा डायरेक्टर राजेश बन्याल, नरेश लखनपाल विपिन ढटवालिया पवन कालिया भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here