कुश्ती प्रतियोगिता में जौड़े अंव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जीते 8 मेडल
बड़सर। सतीश शर्मा।
रा०व०मा०पाठशाला जौडे अम्ब के नन्हे छात्र खिलाड़ियों ने अंडर -14 लडकों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि अमरोह स्कूल में आयोजित की गई में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा बाक्सिगं व कुश्ती प्रतियोगिताओं में आठ मैडल हासिल किए| इनमें से तीन गोल्ड, तीन सिल्वर व दो कांस्य पदक है विद्यालय के छ छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था| इनमें से बाक्सिगं में रजत व मौहम्मद एति शाम अंसारी ने गोल्ड व मौ एति शाम अंसारी ने ही कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल किया| इसके अलावा साहिल, दिवांशू, हिमांशु व तनवीर ने भी अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल के लिए रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए| इन सभी बच्चों का स्कूल पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर व बैंडबाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया| रजत व मौ एति शाम अंसारी का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ तथा ये जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेगें| यह विद्यालय व इलाका वासियों के लिए गौरव के पल है|प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह ने इसके लिए बच्चों को बधाई दी व इसका सारा श्रेय शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों श्री सुरेन्द्र राणा PET व श्री राजेश ठाकुर DPE व बच्चों की लगन और मेहनत को दिया तथा कामना की के बच्चे राज्य स्तर पर भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे| इस अवसर पर SMC अध्यक्ष श्री अशोक कुमार व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे|
प्रधानाचार्य रा०व०मा०पाठशाला जौडे अम्ब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here