विशाल राणा बोले कांग्रेस का बेड़ा ग़र्क करने पर उतारू
बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट का गठन पर बावल
कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी पड़ेगी महंगी
बड़सर के लोगों को किया गया दरकिनार
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध न्यास का गठन किया गया जिसमें बड़सर से 30 सदस्यों में मात्र एक को स्थान मिला है जो कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा की बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध न्यास का जो गठन किया गया है बड़सर से स्थान न देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। अधिकतर सदस्य ढटवाल से बनाए हैं जबकि उपमंडल मुख्यालय से केवल एक को स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा की विस उपचुनाव में उनके कंपलेक्स में कांग्रेस की बैठकें आयोजित की गई लेकिन वक्त निकल गया तो पहचानते तक नहीं। उन्होंने कहा की बड़सर की अनदेखी कांग्रेस पार्टी को मंहगी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि मुझे स्थान नहीं देना था कोई बात नहीं लेकिन बड़सर से किसी अन्य को शामिल किया जा सकता था। उन्होंने कहा की जब कांग्रेस पार्टी को जरूरत थी हमने दिन रात उपचुनाव में कांग्रेस के लिए कार्य किया लेकिन जब ट्रस्ट गठित किया तो बड़सर कि अनदेखी की गई जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की चाटूकारिताकरने वाले लोगों को जिस तरह स्थान दिया गया है वह गंभीर चिंता का विषय है तथा कांग्रेस पार्टी को इसके परिणाम रोकने के लिए भी तैयार रहना होगा। इन्हीं कारणों से कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो रहा है। आने वाले समय में कांग्रेस को इसका खामयाजा भुगतान करना पड़ेगा।

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here