बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध न्यास बनने पर बधाई
इंजीनियर राजेश बन्याल
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है इसके लिए इंजनियर राजेश बन्याल ने हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है व सभी सदस्यों को बधाई दी है। लंबे समय से ट्रस्ट का गठन का कार्य लटका था। नया ट्रस्ट बनने पर कांग्रेस पार्टी नेता इंजनियर राजेश बन्याल ने सभी ट्रस्टियों को बधाई दी है। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में विकास के कई कार्य अधर में लटके हुए हैं जिन्हें पूरा किया जाना है। ट्रस्ट के बनने से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा।