चकमोहवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, अस्पताल के लिए लीज पर दी भूमि
हमीरपुर । सतीश शर्मा। चकमोह पंचायत में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की 12 कनाल 4 मरले भूमि, इस पर बने भवन सहित स्वास्थ्य विभाग को लीज पर दे दी गई है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। प्रदेश सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को उक्त जमीन की लीज संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की गई। एसडीएम बड़सर एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष शशि पाल शर्मा और खंड चिकित्सा अधिकारी बड़सर के बीच मंगलवार को उक्त जमीन एवं भवन की लीज डीड हुई।
जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि न्यास की इस जमीन और उस पर बने भवन में स्वास्थ्य विभाग 24 अप्रैल 2011 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चला रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग के अनुसार इस जमीन और भवन को स्वास्थ्य विभाग को लीज पर देने का मामला प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया था। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे स्वास्थ्य विभाग को टोकन लीज पर देने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।