चैत्र मास मेला बाबा बालक नाथ के जयकारों से गूंजा धौलगिरी की पहाड़ियां
न्यास गठन के बाद पहली बार बिना गैर सरकारी न्यासियों के शुरू हुआ मेला
बडसर। सतीश शर्मा/विट्टू टॉप न्यूज़ हिमाचल। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेला आज झंडा रस्म के साथ शुरू हुआ। जिलाधीश देवशवेता वानिक व एसपी हमीरपुर अकृति शर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा,डीएसपी लालमन, मंदिर अधिकारी अजय कुमार , पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण कुमार, सहित देश विदेश से हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मेला शुरू हुआ। इस मौके पर जिलाधीश देवशवेता वानिक ने बाबा के भक्तों को मेलों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का जिक्र करते कहा की प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए हैं श्रद्धालुओं कि सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के विकास के लिए रोड मैप बनाकर बिकास करवाने की बात कही। न्यास के गठन के बाद पहला मौका है जब बिना गैर सरकारी न्यासियों के मेला शुरू हुआ। गैर सरकारी कोई भी न्यासी बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मनोनीत नहीं किया गया है। सरकार बनने के बाद न्यास गठन का मामला अधर में लटका हुआ है। कांग्रेस पार्टी में एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस के कई कार्यकर्ता न्यासी बनने का जुगाड लगा रहे हैं। चकमोह गांव के चार से पांच न्यासी बनाए जाने की संभावना है। पूर्व में महंत बाबा बालक नाथ श्रीश्रीश्री 1008 को उपाध्याय बनाया जाता था। लेकिन पिछले कई सालों से इस परंपरा को भी तोड दिया गया। पूर्व में पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा की पत्नी भी न्यासी रही हैं। विधायक को भी सता पक्ष न्याय में स्थान देता है । भाजपा शासन में पूर्व में विधायक को भी स्थान नहीं दिया गया था। लेकिन इस बार विधायक इंद्रदत लखनपाल के सामने न्यास में नियुक्ति को लेकर लंबी फौज हाजिर है। चकमोह गांव के कांग्रेस पार्टी के 5 नयासी बनाए जाते हैं तो ढटवाल से प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण कुमार को न्यासी बनाए जाने की संभावना है। बन्याल समुदाय को जगह देने के लिए इंजीनियर राजेश बन्याल को स्थान मिलने की संभावना जताई जा रही है। नादौन विधानसभा क्षेत्र से भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थक शामिल करने की संभावना है। गैर सरकारी न्यासियों की संख्या बढ़ाकर भी लोगों को एडजेस्ट करने का भी जुगाड़ किया जा रहा है। गारली क्षेत्र से जिला परिषद में उपाध्याय रहे अभी चंद को स्थान देकर सम्मानित किया जा सकता है। लेकिन यह संभावना व टाप न्यूज़ हिमाचल की जानकारी है। वास्तव में बाबा बालक नाथ जिसकी सेवा लेना चाहेंगे उन्हें ही स्थान मिलेगा। न्यास की नियुक्ति पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here