अशीष ठाकुर बने भाजयुमो के सह मीडिया प्रभारी
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
बडसर विधानसभा क्षेत्र के गाँव दलचेहडा से सम्बन्ध रखने वाले आशीष ठाकुर को प्रदेश भाजयुमो में सह मीडिया प्रभारी बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आशीष ठाकुर पूर्व में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इकाई अध्यक्ष रह चुके हैं, तथा 2018 में मिस्टर हिमाचल रनर-अप एवं 2017 में मिस्टर इंडिया टॉप फाइव में स्थान ग्रहण कर चुके हैं। वर्तमान में उन्हें सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है।