आल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी का हमीरपुर जिला अध्यक्ष का जिम्मा डीपी अग्निहोत्री को
हमीरपुर। हमीरपुर जिला में कांग्रेस पार्टी के संगठनों को मजबूत करने के लिए जिला हमीरपुर राहुल गांधी कांग्रेस ऑल इंडिया कमेटी का दायित्व डीपी अग्निहोत्री को सौंपा गया है। इस नियुक्ति का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संगठन के नेताओं का इस जिम्मेदारी को देने के लिए धन्यवाद करते हैं उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के संगठन को मजबूत करने के लिए वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने इस दायित्व के लिए विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का आभार जताया है । उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में संगठन को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनावों में संगठन कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। himachal का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की है उसी प्रकार jeet का रिकॉर्ड बना कर कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में सत्ता में वापस लौटेगी। उन्होंने कांग्रेस के लोगों से एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही है। DP अग्निहोत्री शिक्षा विभाग में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं तथा प्रधानाचार्य के पद से शिक्षा विभाग में उनकी सेवानिवृत्ति हुई है वर्तमान में समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहेंगे।