आव्या स्वास्थ्य क्लीनिक का शुभारंभ

ऊना सतीश शर्मा विट्टू।शोभित आई • टी • आई के नजदीक चलोला में धमांद्री रोड पर आज  देश राज गौतम पूर्व अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग आयोग , उत्तरी क्षेत्र , एम •एस •एम •ई • भारत सरकार द्वारा शुभारंभ डॉक्टर अनिल गौतम व डॉक्टर सुचांद शर्मा की मजूदगी में किया गया । इस अवसर पर चलोला, नारी , नंगल सलांगड़ी के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई व शुभकामनाएं दी । इस मौके पर अधिवक्ता शोभित गौतम ब्लॉक समिति सदस्य नंगल सलांगड़ी , कैप्टन धर्मपाल सिंह , सूबेदार बकतावर सिंह , छोटे लाल , रघुवीर सिंह , सरदार गुरमुख सिंह , दाता राम ठाकुर , विक्कू ठाकुर , प्रवीण शर्मा , वार्ड पंच शिंदी देवी, स्वर्णी देवी , अंजना देवी , दर्शना देवी ,पंकज सूद , मोहित , निखिल शर्मा , सर्वजीत संधू कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here