विधायक इंद्र दत्त लखन पाल को हरे रंग से लाल रंग के चश्मे से नजर नहीं आ रहा विकास- राजेश बन्याल हिमुडा डायरेक्टर
बिझड़ी। सतीश शर्मा विट्टू। कांग्रेस पार्टी के नेता इंजीनियर राजेश बन्याल जिन्हें हिम्मत का डायरेक्टर भी बनाया गया है ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 400 करोड रुपए के विकास कार्य इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा करवाए जा रहे हैं। जिनमें 136 करोड़ की पेयजल योजना, 17 करोड रुपए का मिनी सचिवालय बनकर तैयार है इसके अलावा, विभिन्न प्रोजेक्ट इस विधानसभा क्षेत्र में चले हैं। चाहे बड़सर को नगर पंचायत का दर्जा देने की बात हो तथा नगर पंचायत के लिए एक करोड़ से अधिक राशि मंजूर करने का कार्य हो। नगर पंचायत में 23 घरों का सर्वे किया गया है जिसके लिए हर परिवार को कढ़ाई लाख बधाई लख रुपए दिए जा रहे हैं। परंतु इंद्रदत्त लखनपाल विधायक बड़सर को विकास नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक ने हरे रंग से लाल रंग का चश्मा लगाया है जिस कारण उन्हें विकास नजर नहीं आ रहा है। बन्याल ने विधायक लखनपाल पर तंज कैसा है की कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं। बस अड्डे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया था परंतु आज तक पिछले 12 सालों से विधायक लखनपाल ही हैं उन्होंने बस अड्डा क्यों नहीं बनाया। इसका जवाब भी जनता को मिलना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here