बड़सर के बुम्बलू में हिमाचल गठन के 75 वर्ष का समारोह 23 अगस्त को

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे मुख्यातिथि

प्रदर्शनियों में हिमाचल के अस्तित्व में आने की दिखेगी झलक

बड़सर,हमीरपुर : सतीश शर्मा।हिमाचल प्रदेश के गठन की 75वीं सालगिरह प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मनाई जा रही है।इसी कड़ी में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुम्बलू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों व प्रदर्शनियों में हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने की झलक दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल अनुराग सिंह ठाकुर होंगे।इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों से जनप्रतिनिधि व आमलोग पहुंचेगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शनिवार को एसडीएम बड़सर ने विभिन्न विभागों के अधिकारीयो की बैठक बुलाई थी । जिसमें भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम से सम्बंधित एसडीएम शशि पाल ने अधिकारीयों को दिशा – निर्देश जारी किये।कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बलदेव शर्मा ने भी अपने कुछ सुझाव दिए ।इस बैठक में बी.डी.ओ,डी.एस.पी,सब – डिवीज़न के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।बलदेव शर्मा ने बताया कि जहाँ देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।वहीँ हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है।इस उपलक्ष्य में बड़सर के बुम्बलू में भव्य कार्यक्रम का आयोजन 23 अगस्त को होगा। प्रशासन की ओर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और आमजन पहुँच रहे है।उन्होंने भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं व जनता को भी इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया है।
प्रशासन द्वारा इस समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं जो प्रदर्शनी लगाई जानी है वहां जो अत्याधुनिक स्टाल लगाए जा रहे हैं उसके लिए चंडीगढ़ की फर्म द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर कार्य जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here