गलोड से ऊना के लिए बस सुविधा की शुरुआत की विजय अग्निहोत्री ने
गलोड। लता विधानसभा क्षेत्र के ग्लोर क्षेत्र से लंबे समय से लोग उना जिला के लिए बस चलाए जाने की मांग कर रहे थे लेकिन मामला अधर में लटका था पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के समक्ष लोगों ने इस मांग को रखा तो विजेंद्र ने तत्काल किसे पूरा करवाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की आज गलोड से ऊना के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर विजय अग्निहोत्री ने रवाना किया इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के आला अधिकारी भी उपस्थित थे। स्थानीय ग्रामीणों की गौरवमय उपस्थिति में बस सेवा की शुरुआत की। विजय अग्निहोत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस क्षेत्र की मांगों को पूरा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से कॉलेज खोले जाने की मांग की जा रही थी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कॉलेज की घोषणा कर इस क्षेत्र को जो धोखा दिया गया है उसके लिए क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं। लंबे समय से इस क्षेत्र से बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय हमीरपुर धनेटा अथवा बड़सर उपमंडल मुख्यालय के लिए जाते थे अब उन्हें घर द्वार पर भी शिक्षा का मौका मिलेगा सबसे अधिक लाभ क्षेत्र की लड़कियों को होगा। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न स्कीमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीब लोगों के लिए जो स्कीम शुरू की है उसके लिए प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभारी है उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा। भाजपा की सरकार रिपीट करेगी। उन्होंने कांग्रेस को एक डूबता हुआ जहाज बताया है जिसमें कोई व्यक्ति सवार नहीं होना चाहता।