बणी पंचायत की प्रधान शैलजा बनयाल ने रचा इतिहास
ग्राम सभा की बैठक में पूर्व पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित कर रचा इतिहास
स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा नाम
बड़सर। सतीश शर्मा। हमीरपुर जिला की bani पंचायत की प्रधान शैलजा बनयाल का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा पंचायत को उन्होंने आदर्श पंचायत बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पंचवटी योजना से इस पंचायत को हिमाचल प्रदेश में बड़ा नाम मिला है। हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने से पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि पंचवटी देखने के लिए पहुंच रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पर्यटन स्थल के तौर पर तुखानी पहुंच रहे हैं।
शिक्षित मैथमेटिक्स में एमफिल प्रधान ने साबित कर दिया है कि पढ़े लिखे लोगों को मौका दिया जाए तो इतिहास लिखा जा सकता है। ग्राम सभा की बैठक का 4 अप्रैल को आयोजित किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश में उन्होंने एक नया इतिहास रचा है पूर्व में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में सम्मानित कर उन्होंने जो पहल की है हिमाचल प्रदेश की हर पंचायत में इसे अपनाकर पूर्व में पंचायती राज संस्थाओं के रहे प्रतिनिधि वर्तमान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। पूर्व में रहे प्रधान प्रधान बीडीसी जिला परिषद को एक मंच पर सम्मानित कर उन्होंने साबित कर दिया है कि पंचायतों में राजनीतिक नेताओं के पिट्ठू बनने के बजाय सबका सहयोग करने का जज्बा हो तो लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। पूर्व में प्रधान रहे बीडीसी तथा जिला परिषद के पूर्व के कांग्रेस पार्टी की arvinder kaur dogra, पूर्व में भाजपा में तथा वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में कार्यरत सतीश बल्ली तथा भाजपा के sanjeev sharma, भाजपा के राजेंद्र राज को एक मंच पर सम्मानित कर इस पंचायत में नया इतिहास रचा गया है उसके लिए पंचायत बधाई के पात्र हैं। टॉप न्यूज़ ने इस महत्वपूर्ण पल को लाइव कर रिकॉर्ड दर्ज किया है। बीपीएल के चयन को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि जो परिवार दिन में 200 से ₹300 खर्च करता है उसको कोई अधिकार नहीं है बीपीएल में आने का। शराबबंदी को लेकर भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब पंचायतों में लोग राजनीतिक तौर पर विभाजित होते हैं परंतु भाजपा तथा कांग्रेस के नेता इस पंचायत में हर संभव सहयोग देने का प्रयास करते हैं। जज्बे को सलाम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here