टॉप न्यूज़ इमानदारी से देश सेवा में जुटा है
वर्षगांठ पर विशेष
हमीरपुर। सतीश शर्मा।

Bakshi Ram Sharma extension officer industries

टॉप news की पत्रकारिता की कहानी ईमानदारी तथा गरीब लोगों की सेवा करने के जज्बे की कहानी है। आजादी से पूर्व मेरे दादाजी लाहौर में हलवाई का काम करते थे उनकी पत्नी का तब देहांत हो गया जब उनके दो बेटे 2 साल 4 साल के थे अपने बेटे को लेकर वह अमृतसर गुरु की नगरी पहुंच गए जलियांवाला बाग तथा दरबार साहब जी के साथ किराए का कमरा लेकर उन्होंने अपने जीवन का संघर्ष किया। उनके बड़े बेटे अमृतसर में शिक्षा लेकर पंजाब सर्विस कमीशन एक परीक्षा में उन्होंने भाग लिया तथा प्रथम स्थान हासिल कर उनकी नियुक्ति पंजाब के वर्तमान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में आईटीआई में हुई। 20 अक्टूबर 1968 को उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ । हिमाचल प्रदेश में सर्विस करते हुए विभिन्न स्थानों पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी। उनकी पत्नी तथा मेरी माता विद्या देवी का एक सपना था की बेटे को बेहतर पढ़ाई करवाएंगे। उस सपने को पूरा करने के लिए उनकी प्रेरणा एक ऐसी कहानी है जो आपको भी प्रेरित करेगी। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के kothi गांव की वह महिला शिक्षा न होने के कारण की कठिनाइयों के दौर से गुजरी थी एक बार पुराने लोगों को याद होगा हिमाचल प्रदेश का shimla का लक्कड़ बाजार जो रिज मैदान के बराबर होता था उस समय shimla में भूस्खलन हुआ तथा रिज मैदान का हिस्सा टूटकर लक्कड़ बाजार बन गया। उन दिनों टेलीग्राम का घर में आना सही नहीं माना जाता था धारणा थी कि मौत का ही संदेश टेलीग्राम से आता है। उन्हें जब टेलीग्राम मिली तो पूरे गांव में उसे पढ़ने वाला कोई नहीं था अब समस्या उसे पढ़ाने की थी मां मुझे एक कमरे में बंद कर टेलीग्राम हाथ में लेकर डुगाड़ बस स्टॉप पर जाती है तथा बस को रोककर उसमें चढ़ती है तथा ड्राइवर को उस टेलीग्राम को किसी सवारी से पढ़कर सुनाने को कहती है। उसके बाद मेरी पढ़ाई की कहानी शुरू होती है।। माता का एक ही सपना था बेटे को खूब पढ़ाई करवाना। पढ़ाई का सिलसिला शुरू हुआ नेताजी सुभाष चंद्र बोस डिग्री कॉलेज हमीरपुर से स्नातक की पढ़ाई की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव हुआ लगातार 3 साल तक डिग्री कॉलेज हमीरपुर में सब्जेक्ट सोसाइटी राजनीति शास्त्र तथा इंग्लिश लिटरेचर का डिपार्टमेंट प्रतिनिधि रहने का गौरव प्राप्त हुआ।1992 में डिग्री लेकर जिस इंग्लिश मीडियम में मां को टेलीग्राम पढ़ाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था उसी विषय इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज Mandi में दाखिला लिया। पीजी इंग्लिश के दूसरे वर्ष में सब्जेक्ट का 22 प्रेसिडेंट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से रहा प्रेसिडेंट का दायित्व अंग्रेजी विभाग के हेड डिपार्टमेंट थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर समाज सेवा के कई कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

1994 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन इंग्लिश विषय में कर वर्तमान हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल मुख्यालय में दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में college प्रवक्ता english का सफर शुरू किया। इसके उपरांत new दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर अपनी सेवाएं दी। दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में कई महान हस्तियों पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल, डीडी विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी फतेह सिंह,विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी, सुषमा स्वराज, राजा वीरभद्र सिंह सहित प्रदेश के कई आला नेताओं राज्यसभा के वर्तमान सदस्य इंदू गोस्वामी गोस्वामी, ठाकुर कौल सिंह, हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री ईश्वरदास धीमान सहित असंख्या राजनेताओं से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा उनके जीवन से कई प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का सफर अब तक जारी रहा।उसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में एम ए समाजशास्त्र, पोस्ट ग्रेजुएशन एजुकेशन, ग्रेजुएशन बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता एवं जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन shimla विश्वविद्यालय से तथा पत्रकारिता में एमफिल की डिग्री लेकर विभिन्न समाचार पत्रों अजीत समाचार समूह अमर उजाला समूह दैनिक जागरण समूह दैनिक भास्कर समूह हिमाचल केसरी आपका फैसला समूह तथा पंजाब के दैनिक सवेरा समूह में पत्रकारिता का अनुभव लेकर 2021 में टॉप न्यूज़ हिमाचल अस्तित्व में आया 1 साल के सफर के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए हम निरंतर चलते रहे सुबह 4:00 बजे उठना तथा रात को 12 बजे तक निरंतर खबरों के लिए संघर्ष करना हमारे जीवन की कहानी का हिस्सा बन गया है टॉप न्यूज़ हिमाचल ने कई मुकाम हासिल किए हैं करोड़ों की संख्या में आज दर्शक तथा पाठक हमारी खबरों का हिस्सा बनते हैं जब भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से लोग फोन कर लाइव में जुड़ते हैं तो लगता है कि वास्तव में हमने पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा की है बिहार के nipun के परिवार के मामले को उठाने  का कार्य हो विदेशों में बैठे कई लोगों जो लगातार हमारी खबरों का हिस्सा बनते हैं उन सब को साधुवाद। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा की खबरें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की समाज सेवा की निरंतर कवरेज राजा वीरभद्र महामानव की महा अंतिम यात्रा की कहानी सब अपने टॉप न्यूज़ की जवानी सुनी है खबरें हमारे लिए lakshya नहीं समाज सेवा का साधन है तथा तथ्यपरक तथा उद्देश्य पूर्ण खबरें आप तक बन जाते हैं। खबरों को लेकर टॉप न्यूज़ हिमाचल का अलग नाम है। हमारी खबरें समाधान का हिस्सा भी बनती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के विकास की गाथा में उपलब्धियों का जिक्र करना तथा समाजिक राजनीतिक तथा धार्मिक आयोजनों की लाइव रिपोर्ट ग्राउंड दिखाना 1 साल के सफर का हिस्सा बना है। बाबा बालक नाथ मंदिर जो उतरी भारत का प्रमुख सिद्ध पीठ है उसकी लगातार कवरेज पंचायतों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा lakshya रहा है।

गरीबलोगों की सहायता करवाने के लिए टॉप न्यूज़ हिमाचल ने एक नया मुकाम पत्रकारिता के क्षेत्र में हासिल किया है पब्लिक फंडिंग उन गरीब लोगों को करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जिनके किडनी के ऑपरेशन, तथा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए जिनके पास अस्पताल जाने के लिए कराया तक नहीं था उनको अस्पताल तक पहुंचाना तथा उनका इलाज करवाना हमारा 1 साल के सफर का शानदार मुकाम है। पैसा हमारे लिए कभी lakshya नहीं रहा वर्तमान में kothi गांव में अपनी माता के मकान में तथा उपमंडल मुख्यालय के समीप डिग्री कॉलेज के समीप बनाए  घर में रहकर जीवन व्यतीत कर रहा हूं तथा समाज सेवा के कार्यों में निरंतर लगे हैं। पिछले 25 सालों में लगातार मेरी धर्मपत्नी anita sharma जो एमफिल जीव विज्ञान, एमए इतिहास, बीएड,एमएड, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन योगा, की शिक्षा प्राप्त कर लघु बचत योजना के अभिकर्ता के तौर पर 2000 से कार्य कर रही है तथा समाज निर्माण में महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण है। कई महिलाओं ने उनके कार्य को देखते हुए अपने जीवन में लघु बचत योजनाओं को लक्ष्य बनाया है। बेटी tamanna sharma हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से मेडिकल में ग्रेजुएट है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। जुड़वा बेटे अर्पित अर्पित शिक्षा अध्ययन में जुटे हैं।खबरों से ना कभी समझौता किया है ना कभी करेंगे जिन लोगों की दुखती रग पर खबर की तेज धार लगती है उन्हें तकलीफ तो होती है लेकिन मेरे पूर्वजों दादा pandit बसंत राम उर्फ संतराम की शिक्षाएं तथा पूजनीय पिता पंडित बक्शी राम शर्मा द्वारा पत्रकारिता के लिए दिया गया संदेश की खबरों से कभी समझौता मत करना आपके पास अपने दुखों की कहानी लेकर वो लोग आएंगे जो प्रशासन सरकार तथा लोगों द्वारा सताए जाने के कारण न्याय की आस के लिए पहुंचते हैं उनके लिए भले ही जीवन कुर्बान हो जाए लेकिन उनकी सहायता करना इसी को मूल मंत्र मानकर पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा कर रहा हूं तथा निरंतर करता रहूंगा आंधियां आए चाहे तूफान कोई धमकियां दे अथवा प्यार हमारा उद्देश्य टॉप न्यूज़ को उन बुलंदियों पर पहुंचाना है जहां आम आदमी राहत की सांस ले सके तथ्यपरक तथा अधिक उद्देश्य पूर्ण खबरें। खबर की धार हमेशा तेज रहेगी निष्पक्ष निर्भीक खबरें आपको हमेशा मिलती रहेगी। टॉप न्यूज़ हिमाचल तथा टॉप news हिमाचल टीवी यूट्यूब कथा टॉप न्यूज़ फेसबुक लाइव इस ग्रुप की ताकत है सबसे बड़ी ताकत आप दर्शक हो जो हमारी ऊर्जा तथा प्रेरणा का स्त्रोत है सब का धन्यवाद व्यक्तिगत जानकारियां इसलिए उपलब्ध करवाई ताकि टॉप news का इतिहास से भी आप लोग अवगत रहे। डिजिटल मीडिया यूनियन हमीरपुर जिला का अध्यक्ष डिजिटल मीडिया यूनियन के लोगों ने टॉप न्यूज़ को बनाया है वह हिमाचल प्रदेश में एक नया इतिहास जरूर रच कर निरंतर आगे बढ़ेगा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। बाहुबल धन बल के आगे कभी टॉप न्यूज़ ना झुका है ना झुकेगा। प्रथम वर्षगांठ की सबको बधाई आपका प्यार तथा स्नेह हमेशा मिलता रहे।

आपका सतीश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here