सुरमे की तरह पीसा है मुझे
पत्रकारिता जगत में नए युग का सूत्रपात हुआ है आज जो दिखता है वही बिकता है लाइव स्ट्रीम देशभर में लोकप्रिय हो रहा है लोगों को घर बैठे जानकारियां मिल रही है पत्रकारिता का वर्तमान दौर सामाजिक सरोकारों का है पत्रकारिता में बहुत से लोग ऐसे भी जुड़े हैं जिन्होंने पत्रकारिता का इतिहास तो दूर वर्तमान भी सही ढंग से अवलोकन नहीं किया है। top news का इतिहास रहा है पत्रकारिता के लंबे अनुभव के बाद इस का उदय हुआ है इसमें वर्षों की हमारी मेहनत पत्रकारिता में उच्च शिक्षा पत्रकारिता एवं जनसंचार में एमफिल, पीजी मास मीडिया, पोस्ट ग्रेजुएशन इंग्लिश समाजशास्त्र तथा शिक्षा, डिप्लोमा इन परसौनल मैनेजमेंट एंड लेबर वेलफेयर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता में प्रोफेसर रहे अजय श्रीवास्तव, पत्रकारिता के इतिहास में संपादक अजीत समाचार समूह बरजिंदर सिंह हमदर्द जैसी महान शख्सियत का प्यार उनकी शिक्षाएं पत्रकारिता में महत्वपूर्ण है। पत्रकारों को दी जाने वाली धमकियां पत्रकारों को मानहानि के नोटिस भेजकर डराना सब सहा है हमने। पत्रकारिता का प्रथम सूत्र है ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर खबर खबर है खबर तथ्यपरक तथा उद्देश्य पूर्ण भी होनी चाहिए शिक्षा का यही उद्देश्य। top news ने अल्पकाल में आप लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ने का जो बीड़ा उठाया है उसमें हम प्रतिदिन प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा से गुजरते हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा सिर्फ अपने से जो आज किया कल उस रिकॉर्ड को तोड़कर उससे बेहतर करेंगे। पत्रकारिता में चंदन के बाद की स्टोरी, ओलंपिक में विजेता बने सिल्वर बॉय शूटर विजय शर्मा की स्टोरी, हिमाचल प्रदेश में सागवान का बगीचा लगाने वाले पूर्व सैनिक की स्टोरी असंख्या पंचायत प्रतिनिधियों की लाइव पेशकश। कलाकारों के साक्षात्कार। विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी इस सफर का हिस्सा बनी है। हम यह नहीं कहते कि हमसे गलती नहीं होती यह गलती नहीं करते लेकिन गलतियों से सीख कर उनमें सुधार करना हमारे लिए निरंतर जारी है। ब्लड डोनेशन कैंप का 3 घंटे लाइव करना। क्षेत्र के असंख्या मंदिरों को लाइव में दिखाना यह अल्प काल की उपलब्धियां है। महिलाओं को राजनीति में आगे लाकर उनका 50% हिस्सा आधी आबादी को मिले इसके लिए लाइव आवाज उठाना हमारी दिनचर्या का हिस्सा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जब विधानसभा क्षेत्र बड़सर का लाइव जब मुख्यमंत्री hamirpur में समीक्षा बैठक के लिए ऊना जिले से इस विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे तो विभिन्न स्थानों पर लाइव कवरेज सफर का हिस्सा रहे हैं। अनुराग ठाकुर को जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा खेल मंत्री का दर्जा मिला इसकी सूचना top news हिमाचल के दर्शकों को हमने 14 जून के लाइव में देकर कई दिन पहले खुलासा कर दिया था कि अनुराग ठाकुर को बड़ा पद मिलने जा रहा है। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए लेकिन सकारात्मक तथा उद्देश्य पूर्ण खबर। विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त lakhanpal के लाइव, कोरोना काल में 1 दिन भी घर में न बैठ कर लगातार कवरेज करना। kangra कृषि एवं ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष कमलनयन का लाइव rakesh बवली को कामगार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनने का लाइव, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा के साथ लाइव पूर्व विधायक राम रतन शर्मा का लाइव 15 अगस्त 2021 के दिन उपमंडल अधिकारी शशि पाल शर्मा द्वारा झंडा रसम का लाइव। विधायक इंद्र दत्त lakhanpal द्वारा पंद्रह अगस्त पर लाइव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साइकिल रैली का लाइव महिलाओं के अधिकारों का लाइव। mehre बाजार की कूड़ा समस्या के निवारण का लाइव असंख्या लाइव का हम हिस्सा बने हैं। या क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का लाइव davinder bhutto की उपलब्धियां असंख्या लाइव इस सफर का हिस्सा बने हैं। बाबा बालक नाथ मंदिर के मेला आयोजन तथा बाबा बालक नाथ ट्रस्ट का लाइव जिलाधीश hamirpur देवश्वेता बनिक का बाबा बालक नाथ मंदिर से लाइव। मंदिर के महंत का लाइव असंख्या खबरें हमने दिखाई हैं आगे भी यह क्रम निरंतर जारी रहेगा खबरों के लिए हमेशा जुड़े रहे। top news himachal.com न्यूज़ पोर्टल हिमाचल प्रदेश में बेहतरीन खबरों के लिए जाना जाता है जो top news ग्रुप का हिस्सा है इस सफर में जुड़े सभी लोगों को कोटि कोटि बधाई
संपादक top news ग्रुप
सतीश शर्मा
9218747777

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here