1. हमीरपुर जिला के नाम दर्ज हुआ फिल्म बनाने का रिकॉर्ड
    मुंबई नगरी की महान हस्ती सतीश कौशिक  को हाल ही में नेशनल अवार्ड मिला है ने Himachal की सुंदरता तथा मौसम की सराहना की
    Tarun Sharma की RUM फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची थी मुंबई की टीम केंद्रीय मंत्री anurag thakur की कि सराहना सतीश कौशिक बोले जब anurag thakur से मुलाकात हुई तथा उन्हें बताया की शूटिंग के लिए hamirpur जा रहा हूं तो anurag thakur ने हर प्रकार की मदद की बात कही।  इंटरव्यू सतीश कौशिक विद सतीश शर्मा टॉप न्यूज़

हमीरपुर। सतीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश के नाम हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नाम नया रिकॉर्ड बना है फिल्में बनाने वाला जिला। इस सब का क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो वह है तरूण शर्मा जो मुंबई में 10 साल तक फिल्मी दुनिया के कई अनुभव लेकर अपने घर पहुंचे हैं। उनकी फिल्म में काम करने के लिए महान हस्तियां हमीरपुर जिला में पहुंची थी। सतीश कौशिक जो मुंबई मायानगरी का जाना पहचाना नाम है उनके साथ लाइव बातचीत में टॉप news himachal डॉट कॉम की टीम ने सीधी बातचीत की। अपनी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने टॉप न्यूज़ को अपना कीमती समय देकर लंबी बातचीत की उन्होंने कई अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मुंबई नगरी में पहुंचने से पहले उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में किरोड़ीमल कॉलेज से शिक्षा लेकर रिकॉर्ड फिल्मों में काम किया है। तरूण शर्मा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तरूण शर्मा व शवेताव जो दोनों इस फिल्म के प्रड्यूसर व डायरेक्टर हैं इस फिल्म में जुड़े हैं हम तीनों एक ही कॉलेज के छात्र रहे हैं। करोड़ीमल कॉलेज ने मुंबई फिल्म नगरी को कई कलाकार दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के सुंदर वादियों तथा हिमाचल के मौसम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का यहां हसीन मौसम है हसीन वादियां है उतने ही हसीन तथा साथ देने वाले लोग भी हैं। उन्होंने तरुण शर्मा की फिल्मRUM रवि उलझन में का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत ही मजेदार फिल्म है दर्शक इसको देख कर खूब आनंद लेंगे। उन्होंने himachal के लोगों से आह्वान किया है कि तरूण शर्मा ने जो पहल की है इस फिल्म की स्क्रिप्ट तरूण शर्मा ने खुद लिखी है मुंबई में उन्होंने कई सालों तक काम किया है उन्होंने जो हिमाचल प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग का जो सिलसिला शुरू किया है उसके लिए हिमाचल के लोग युवा जोड़ी का भरपूर साथ दे। उन्होंने कहा कि इनका भविष्य बहुत ही उज्जवल है और आने वाले समय में Tarun Sharma बहुत बड़ा नाम होगा । उन्होंने कहा कि आने वाला कल इन युवाओं का है और क्यों फिल्म इन्होंने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बनाई है वह रिकॉर्ड दर्ज करेगी। Tarun Sharma के पिता बलदेव शर्मा ने उन्हें इस फिल्म को himachal में बनाने के लिए काफी सहयोग किया है। Tarun Sharma को टॉप न्यूज़ हिमाचल की बधाई। प्रड्यूसर एवं डायरेक्टर तरुण शर्मा तथा शवेताव ने टॉप news के साथ बातचीत में स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है तथा उन सभी लोगों का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया जिन्होंने इसे बनाने में अपना योगदान दिया है। उन सभी लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने शूटिंग को पूरी करने के लिए प्रशासन की ओर से सहयोग किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए himachal के लोगों के साथ पूरी टीम को टॉप news हिमाचल की बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here