15 को शिमला में सभा
हमीरपुर।
,हिमाचल प्रदेश की राजनीति के सबसे मजबूत स्तंभ माने जाने वाले नेता एवं जन नायक की अंतिम यात्रा में हजारों – हजारों की संख्या में शामिल हुए जनसैलाब ने यह प्रमाणित अवश्य कर दिया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं छ: बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत वीरभद्र सिंह जी निश्चित तौर पर प्रदेश के जन जन के दिलों में बसते थे। पूरे हिमाचल प्रदेश ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। कांग्रेस पार्टी के साथ सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी व अन्य दल भी उनको सम्मान देने में पीछे नहीं रहे। यह एक सर्वमान्य नेता की पहचान है। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने आज यहां से जारी एक प्रेस बयान में कही।
जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में 15 तारीख को वर्तमान विधायकों, पूर्व विधायकों, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति में स्वर्गीय श्री वीरभद्र सिंह जी की आत्मिक शांति एवं भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन करना तय किया है। इसी दिन सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के माध्यम से विधिवत तैयार किए दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह जी की अस्थियों के कलश आवंटित किए जाएंगे। इन पवित्र अस्थि कलश को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित ब्लाक अध्यक्ष संबंधित विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रदेश एवं जिला तथा ब्लॉक पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक तयशुदा रूट एवं कार्यक्रम के अनुसार 16 जुलाई के दिन इस अस्थि कलश यात्रा का आयोजन करेंगे और इस दौरान अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस जनों के साथ-साथ स्थानीय निवासी अपने श्रद्धा सुमन इस विराट नेता को अर्पित कर सकेंगे। अस्थियों का विसर्जन संबंधित स्थान की नदियों में 17 जुलाई को 11:00 बजे से करीब हमीरपुर जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा।
जारीकर्ता :–
अंशुल शर्मा ,मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर