हिमाचल प्रदेश में सड़कों की स्थिति में सुधार कर बदलेगी हिमाचल की तकदीर
युवाओं को रोजगार के लिए अपार संभावनाएं तलाश रही सरकार
विश्व स्तर के रोपवे बनाकर देने को तैयार केंद्र सरकार क्लीयरेंस दे हिमाचल सरकार
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश को आश्वासन दिया कि himachal के हितों के लिए बेहतर सड़कें बना कर देना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में 650000 गांवों में से 4 लाख से अधिक गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा गया है यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जब वह महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर थे तो उन्होंने कई सड़कों का निर्माण करवाया।हिमाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है इसकी सुंदरता को बढ़ाना हम सबका दायित्व है पर्यटकों को रहने के लिए जगह तथा सड़कें चाहिए उन्होंने कहा की स्विट्जरलैंड के साथ हिमाचल प्रदेश की तुलना की जाती है परंतु यह कई मामलों में उससे भी सुंदर है। उन्होंने कहा कि इसे अधिक सुंदर बनाने के लिए कष्ट करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका धनवान देश है इसलिए अमेरिका की सड़कें अच्छी है ऐसा नहीं है उन्होंने कहा कि अमेरिका की सड़कें अच्छी है इसलिए अमेरिका धनवान देश है। यह बा क्या आज भी उनके मंत्रालय के कमरे में लिखा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से himachal आने वाला हर व्यक्ति मुझे याद करता है क्योंकि इस सड़क की हालत ठीक नहीं है परंतु आने वाले सालों में दिल्ली से कुल्ल मनाली आने में 7 घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लुधियाना लुधियाना से रूपनगर तथा रूपनगर से कुल्लू सड़क बन कर तैयार होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मेरठ सड़क बन कर तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून 3 घंटे दिल्ली से चंडीगढ़ 2 घंटे। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लुधियाना रूपनगर किरतपुर सड़क 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
उन्होंने हिमाचल का जिक्र करते हुए कहा कि 18 टनल himachal में बना रहे हैं जिनमें से आठ का कार्य शुरू है। उन्होंने कहा कि लेह लद्दाख सड़क उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मनाली से रोहतांग कारगिल सड़क पर सुरंग बनाने का निर्णय किया गया है जिससे 100 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी मनाली से लेह सड़क पर काम चालू है। उन्होंने कहा कि लद्दाख लेह को जोड़ने की प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी रोजगार मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी को बर्बाद कर सड़कें बनाई जाएं यह अच्छी बात नहीं है।उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनुरोध है कि जिन लोगों की जमीने सड़क बनाने के लिए जानी है उनके लिए उनको अर्बन डेवलपमेंट के तहत डेढ़ गुना 2 गुना जगह उपलब्ध करवाकर अर्बन टाउनशिप विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि उनका विभाग मुआबजा देने को भी तैयार है लेकिन हिमाचल प्रदेश को अर्बन डेवलपमेंट को विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड़ के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15000 करोड की सड़कें शुरू होगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार himachal को बेहतर सड़कें देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि रोपवे केबल कार लाने का उनका सपना है इसके लिए himachal को हर संभव सहायता करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को पसंद नहीं करता हूं जो फाइल को दबाकर रखते हैं उन्होंने कहा की 6 महीने के भीतर क्लीयरेंस करनी होंगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से बेहतर परिणाम आते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल पॉलिसी बनाए जोरू बे बनाएगा उसे क्लीयरेंस कर कर देंगे व 10 साल के लिए बिजली फ्री देंगे। रोपवे तथा केवल कार के लिए पॉलिसी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर के रूप में बना कर देने को तैयार है। उन्होंने हिमाचल में इलेक्ट्रिक कार स्कूटर बस सेवा शुरू करने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता जीएस बाली को भी याद किया कि वह इलेक्ट्रिक बसें लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकते हैं। himachal को सुंदर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसेअधिकारी बिल्कुल भी पसंद नहीं है जो 6 महीने से अधिक समय तक फाइल को दबाकर रखते हैं ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करो अथवा बीआरसी देकर घर भेजो।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर काफी मेहनत के साथ कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि जब मैं अपने प्रदेश में भाजपा का अध्यक्ष था उस दौरान जयराम ठाकुर भी हिमाचल प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष थे उसमें से मैं उनको जानता हूं उन्हें himachal के विकास के लिए हर संभव सहयोग उनके मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वीके सिंह, राज्यसभा सांसद एवं महिला मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव इंदु बाला गोस्वामी, किशन कपूर रामलाल मारकंडे सहित कई आला नेता उपस्थित थे। इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपना संबोधन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here