कुल्लू जिला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्तुल माध्यम से 64 करोड की योजना के लिए उद्घाटन व शिलान्यास
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कुल्लू इवेंट के दौरान 64 करोड की योजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास की इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हालात बदले हैं तथा कई पाबंदियों को हटाया गया है।इस मौके पर पांच उद्घाटन तथा 9 योजनाओं के शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किए उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के दौरान हर व्यक्ति ने इसे हराने के लिए प्रयोग किया है उन्होंने कहा कि ऐसा पहला मौका है हिमाचल प्रदेश में उनसे पहले इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में कभी कार्य नहीं किया। उन्होंने इस मौके पर देवी-देवताओं से himachal की खुशहाली के लिए आशीर्वाद भी चाहा। उन्होंने कहा कि साढे 3 साल के कार्यकाल में डेढ़ साल कोरोनावायरस से निपटने के लिए लग गया सबसे ज्यादा जोर लोगों के जीवन बचाने पर रहा उन्होंने कहा वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है और हमें भी आगे बढ़ना है।उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के इस कार्यक्रम के लिए कई योजनाएं बनाई गई थी परंतु कोरोनावायरस की तबाही देश में लोगों के जीवन प्रभावित करने के लिए रही। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास के डॉक्यूमेंट्री गाने बनाने वाले कलाकारों को बधाई दी उन्होंने कहा कि जब हिमाचल की डायमंड जुबली मनाई जाएगी उसमें भी इन कलाकारों के योगदान को याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उनके कार्यकाल में सबसे अधिक सड़कें बनाए जाने का रिकॉर्ड कायम हुआ है उसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष जनता को अवगत करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण टूरिज्म के 2 सीजन तबाह हुए हैं।हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस महामारी के संकट काल में himachal का योगदान अतुलनीय रहा है। हिमाचल प्रदेश में इस वायरस के हर मरीज को बिस्तर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा दवाइयां उपलब्ध हुई है उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बुरे हाल हुए। महामारी के कारण प्रदेश में हुई मौतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन परिवारों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रदान करें जिनके लोग इस महामारी से बिछड़े हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू जिला के प्रमुख नेता महेश्वर सिंह सुरेंद्र , एचपीएमसी के उपाध्यक्ष जिलाधीश कुल्लू रिचा वर्मा सहित कई लोगों ने भाग लिया।