शादी की रश्में एक दिन पहले लगे थे निभाने
22 तारीख की थी परमिशन
तहसीलदार ने डाला 5000रुपए जुर्माना
टौणीदेवी
बमसन ब्लॉक की पंचायत गवारडू के गांव लोहखर में शादी की रश्में एक दिन पहले निभाने पर आज तहसीलदार डॉक्टर आशीष शर्मा ने जुर्माना डाला । ग्राम पंचायत गवारडू गांव लुआखर समरविजय राज के घर में लड़के की शादी जिसने 22 मई को अपने, लड़के की शादी की अनुमति ली हुई थी लेकिन उसने आज ही शादी की रस्में शुरू कर दी तहसीलदार डॉक्टर अशीष शर्मा जब मौके पर पहुंचे तो नियमों के अनुसार बंदिशें टूटती हुई दिखी। डॉ आशीष शर्मा ने नियमों को तोड़ने पर परिवार के मुखिया समरविजय राज को 5000/- रुपये जुर्माना लगाया।