टौणीदेवी पुलिस कर्मियों पर लगे मिनी कंटोनमेंट जोन में प्रवासी मजदूर से मारपीट के आरोप
टौणीदेवी
टौणीदेवी पुलिस चौकी के कर्मियों पर मिनी कंटोनमेंट जोन में एक प्रवासी मजदूर से बेबजह मारपीट के आरोप लगे है ।मामला 18 तारीख का है , मजदूर रमन सादा ने पुलिस एस एम एस सेवा में इस बारे शिकायत दर्ज करवाई है ।अपनी शिकायत में उसने लिखा है कि वह अपने साथी को जो घर जा रहा था को बस में बिठाने गया था और आते ही 2 पुलिस कर्मियों ने उसे बेबजह लकड़ी के हत्थे से पीटा । उसने बताया कि वो 4 दिन से काम पर भी नही गया था क्योंकि जिस मकान में वो रहता है उसके मकान मालिक रत्न चंद व परिवार के अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव आये है और मकान को मिनी कंटोनमेंट घोषित किया गया है , उसने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ।इस बारे एस पी डॉ गोकुल कार्तिकेयन का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है , पीड़ित का मेडिकल करवा कर जांच की जा रही है।