बड़सर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अनोखी पहल
पंचायतों से सॉलि़ड वेस्ट एकत्रित कर चंडी मंदिर शुद्ध सॉलि़ड वेस्ट कंपनी को भेजा कूड़ा
उप मंडल अधिकारी नागरिक शशि पाल शर्मा की अनोखी पहल
बड़सर। स्वच्छता अभियान के तहत सॉलि़ड वेस्ट सूखा कूड़ा जिसमें प्लास्टिक तथा अन्य सूखा कूड़ा एकत्रित कर प्रशासन के माध्यम से चंडी मंदिर शुद्ध सॉलि़ड वेस्ट प्राइवेट कंपनी को क्षेत्र का एक ट्रक कूड़ा आज पूरे विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों से एकत्रित करवा कर भेजा गया उस पहल की विधानसभा क्षेत्र के अलावा जगह-जगह चर्चा है। जब इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए स्थानीय SDM शशि पाल शर्मा ने पंचायतों के साथ बातचीत की तो पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी इस अभियान की सफलता को लेकर किंतु परंतु करते देखा गया लेकिन इस सार्थक पहल की जितनी सराहना की जाए कम है आज एक ट्रक सॉलिड बेस सूखा एकत्रित किया गया विभिन्न पंचायतों से सॉलि़ड वेस्ट चंडी मंदिर chandigarh की प्राइवेट कंपनी को भेजा गया है जो उसे प्रोसेस कर सीमेंट फैक्ट्रियों को इसे उपलब्ध करवाएगी। हिमाचल प्रदेश से जिस प्रकार बड़सर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों से इस कार्य की उपमंडल अधिकारी शशि पाल शर्मा द्वारा शुरुआत की गई है उसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने टॉप न्यूज से बातचीत में स्पष्ट किया कि इस अभियान को क्षेत्र की सभी पंचायतों में सहयोग की जरूरत है ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके। उपमंडल मुख्यालय के बाजार में भी दुकानदारों से आह्वान है कि सूखा सॉलि़ड वेस्ट एकत्रित कर उसे प्रशासन के साथ सहयोग करें। पंचायतों के प्रधानों उपप्रधान वार्ड पंच बीडीसी तथा जिला परिषद सहित सभी लोगों को इस अभियान के लिए जागरूक किए जाने की जरूरत है। सरकार द्वारा इस अभियान के लिए हर संभव सहयोग करने की उम्मीद की जा सकती है। व्यापार मंडल mehre के प्रधान विनोद lakhanpal ने भी दुकानदारों से इसमें सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने सभी बाजारों के व्यापार मंडलों से भी इस अभियान से जुड़कर सफल करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here