विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी ने किया वाक आउट
आउट सोर्स भर्तियों पर बड़सर के विधायक इंद्र दत्त lakhanpal भाजपा पर बरसे
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने आज दूसरे दिन भी विधानसभा में हंगामा किया उन्होंने प्रदेश में आउटसोर्स पर की जा रही भर्तियों का कड़ा विरोध किया। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा में इस मसले पर चर्चा करवाने की मांग की लेकिन जब उनकी मांग को माना नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी के विधायक विधानसभा से बाहर आ गए तथा नारेबाजी करने लगे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के विधायक इंद्र दत्त lakhanpal ने मीडिया से बातचीत करते हुए आउटसोर्स पर की जा रही भर्तियों का कड़ा विरोध किया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के साथ यह मजाक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आउट सोर्स पर नियुक्तियां करके बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करुणामूलक आधार पर मिलने वाली नौकरियों को भी लंबे समय से लटकाया जा रहा है उन्होंने सरकार की इस नीति की कड़ी आलोचना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here