हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश में छिंज मेलों का संबंध आदिकाल से जुड़ा है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के डुगाड़ मेला का अयोजन हर साल किया जाता है। पिछले 100 से भी अधिक सालों से मेले का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। वर्तमान में होशियार सिंह मेला कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो अथवा कांग्रेस पार्टी की इस मेले का आयोजन मिलकर धूमधाम से किया जाता है। इस मेला कमेटी की मेहनत का फल है कि आसपास के ग्रामों से चंदा एकत्रित कर मिलने का आयोजन किया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक वलदेव शर्मा सहित विभिन्न नेता भी इस मेले में शिरकत करते हैं।
तरुण शर्मा जो फिल्म नगरी मुंबई में कार्यरत रहे हैं तथा पास के गांव गाहरा डुगाड से सबंध रखते हैं इसी मेला पर फिल्म का निर्माण भी कर चुके हैं। अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तरुण शर्मा का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। 9 फरवरी को तरुण शर्मा की फिल्म मिर्ग भी रिलीज हो रही है।