शाहतलाई मंदिर में स्थापित की जाएगी बाबा जी की बाल रूप की मूर्ति
शाहतलाई। सतीश शर्मा। उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ न्यास शहतलाई मंदिर में बाबा बालक नाथ की बाल रूप की मूर्ति स्थापित करने के लिए घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने आज शाहतलाई धार्मिक सिद्ध पीठ का दौरा किया इस मौके पर उन्होंने मंदिर प्रशासन को बाबा बालक नाथ की बाल रूप की मूर्ति स्थापित करने की भी बात कही।बाबा बालक नाथ ने 12 साल तक माता रत्नों की गऊओं को चराया था। उसके उपरांत वह दियोटसिद्ध चले गए थे। आज विधायक राजेश धर्माणी ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में भी माथा टेका तथा पूजा अर्चना की। इसके उपरांत जय बाबा बालक नाथ के महंत श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी के आवास पर उनसे मिले तथा आशीर्वाद लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी शाहतलाई गरुणी झाड़ी व दियोटसिद्ध सिद्ध सड़क रिपेयर करवाने की बात कही। उन्होंने प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने की बात भी कही।