विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने विवाह शादी समारोह में कोरोना काल में जाने पर लगाया विराम
बोले लोग भी अपना ख्याल रखें
मोबाइल के माध्यम से तथा सोशल मीडिया द्वारा लोगों से जुड़े हैं लखन पाल
बड़सर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले विधायक इंद्र दत्त लखनपाल काफी मिलनसार हैं तथा उनकी जीत का मंत्र भी यही है परंतु कोरोना महामारी के चलते विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य लोगों ने भी उन्हें विवाह शादियों तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिए हैं आज उन्होंने विवाह शादी में आयोजित करने वाले लोगों को संदेश दिया है कि वह व्यक्तिगत तौर पर महामारी के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन जिन परिवारों में शादियां आयोजित की जानी है उनको कोटि-कोटि बधाई। उन्होंने लोगों से इस बीमारी से बचने के लिए नियमों का पालन करने की बात कही है तथा गांधी हेल्पलाइन पर कोरोना मरीजों को आ रही समस्या के लिए अपना मोबाइल भी साझा किया है।