लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कार्यक्रम में दी शिरकत

सुन्नी में विकास खंड बसंतपुर के महिला मंडलों को सम्मानित करने के लिए महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया । शनिवार को मेला ग्राउंड सुन्नी आयोजित इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरकत करते हुए 70 करोड़ की लागत से सलापड़ तत्तापानी सुन्नी लुहरी सड़क के सुधार व उन्नयन कार्य ,नोटिखड पुल,चेवड़ी खड्ड पुल का शिलान्यास और सुन्नी में नवनिर्मित पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण भी किया । इस अवसर स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों और सुन्नी वासियों द्वारा उनका फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया । इस अवसर पर खंड बसंतपुर के लगभग 81 महिला मंडलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया । इस दौरान लोक निर्माण मंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इस कार्य को प्रदेश सरकार द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर होना चाहिए । सड़कें ग्रामीण क्षेत्र की भाग्य रेखा माना जाता है और सरकार ने हर सम्भव प्रयास किए है प्रदेश के हर गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई आयाम स्थापित किए गए है । उन्होंने कहा कि सुन्नी शहर को 24 घंटे पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए जल्द ही पेयजल योजना का लोकार्पण किया जायेगा जिसका कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है । उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एस डी एम कार्यालय की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है तथा जल्द ही सुन्नी में बहुउद्देशीय कार्यालय परिसर का निर्माण करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में विकास कार्य मेरी प्राथमिकता है और जल्द ही प्राथमिकता के तौर पर केंद्र सरकार की मदद सलापड़ तत्तापानी लुहरी मार्ग को नेशनल हाइवे घोषित करवाए जाएगा । उन्होंने रेललाइन के आवाज उठाने की भी बात कही और जल्द ही लंबित पड़े सुन्नी स्कूल के नए भवन के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान भी शीघ्र किया जाएगा। बच्चों की सुविधा के लिए जल्द ही सुन्नी में लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने सुन्नी बाजार की नालियों की दुर्दशा के सुधारने के लिए 5 लाख देने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सामूहिक निर्णय लिया है ग्रामीण क्षेत्र में सड़क सुविधा प्राप्त करने के लिए प्रभावित ग्रामीणों को सड़क की जड़ में आने वाले क्षेत्र की गिफ्ट डीड करके विभाग को सौंपी जाने के उपरांत ही सड़क निर्माण संभव हो पाएगा । उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार से अतिरिक्त 1500 किलोमीटर की सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है ।

उन्होंने सुन्नी को नगर पंचायत से नगर परिषद बनाएं जाने पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि सुन्नी नगर परिषद को नई जनगणना के तहत आने वाले आंकड़ों के तहत के सुन्नी को नगर परिषद का दर्ज दिलवाया जाएगा। उन्होंने सुन्नी में छोटे रिवर फ्रंट बनाए जाने के साथ सुन्नी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की बात भी कही तथा सुन्नी में वॉटर स्पोर्ट्स के लिए निजी कंपनी को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिससे इलाके में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। जल्द ही सुन्नी में कोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण भी करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों की चिर लंबित मांग तत्तापानी सुन्नी से पीजीआई चंडीगढ़ बस सेवा को भी जल्द आरम्भ करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पंचायत के प्रस्तावित कार्यालय के कार्य को भी जल्द आरम्भ करवाने की बात की । उन्होंने मेला ग्राउंड में इंटर लॉकिंग टाइल्स लगवाने के लिए 20 लाख स्वीकृत करवाने का भी आश्वाशन दिया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवाओं और महिलाओं के लिए खेल खुद गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयास तथा युवाओं को नशे से बचाव हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर कार्यक्रम में आए 81 महिला मंडलों को पांच पांच हजार और प्रत्येक महिला मंडलों को एक सिलाई मशीन भी वितरित की गई । उन्होंने कहा प्रयाग राज में महा कुंभ में भाग लेने वाली इच्छुक महिलाओं के लिए विशेष बस सेवा की व्यवस्था की जाएगी । इस दौरान कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्थानीय स्कूल के बच्चों के प्रोत्साहन हेतु पांच हजार देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर पंचायत समिति बसंतपुर के अध्यक्ष कर्म चन्द,उपाध्यक्ष कमल ठाकुर,अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा उपाध्यक्ष श्यामा देवी,ब्लॉक कांग्रेस की निर्मला ठाकुर,सुन्नी बांध के परियोजना प्रमुख राजीव अग्रवाल,उप निदेशक पशु पालन विभाग नीरज मोहन तहसीलदार सुन्नी चंद्र मोहन ठाकुर ,खंड विकास अधिकारी बसंतपुर स्पर्श,गोपाल शर्मा,राजेंद्र गुप्ता,कपिल गुप्ता,आशा कंवर,गिरीश शर्मा,कविंदर कंवर,तथा समस्त विभागीय अधिकारीगण और नगर पंचायत सुन्नी के समस्त पार्षदगण भी मौजूद रहे ।

सुन्नी में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान फूल माला भेंट करते नगर पंचायत सुन्नी के पदाधिकारी और महिला मंडलों को सिलाई मशीन वितरित करते मुख्य अथिति ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here