प्रतिभा सिंह रानी अंतिम रस्मो को निभाते हुए पुष्पक विमान में फूल बिछाते हुए
रामपुर। पदम पैलेस का प्रांगण आज गवाह बना जिसमें विक्रमादित्य का राज्य अभिषेक किया गया उसके उपरांत राजा वीरभद्र की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह द्वारा अंतिम रस्मों को निभाया गया जिसमें पुष्पक विमान में जिसमें राजा वीरभद्र सिंह की अंतिम विदाई दी जाएगी उसमें रानी प्रतिभा सिंह ने अपने पति के लिए फूल बिछाए। राज महल की परंपराओं के अनुसार अंतिम विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका गवाह बने लाखों की संख्या में लोग। केंद्र से सोनिया गांधी द्वारा प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था जो इस अवसर पर उपस्थित रहा जिनमें आनंद शर्मा सहित कई प्रमुख नेता शामिल थे। राजघराने के मोक्ष धाम में राजा वीरभद्र सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here