शहीद सिपाही अंकुश ठाकुर के नाम पर बाबा बालकनाथ नि: स्वार्थ सेवा सोसायटी के सौजन्य से 14 को बिझड़ में लगेगा रक्तदान शिविर।
संस्था के सदस्य पर्व ने बताया कि पिछले वर्ष गलवान घाटी में हुई चीनी भारतीय सैनिकों के बिच मुठभेड़ में देश के 20 सैनिकों ने शहादत प्राप्त की थी । जिसमें हमीरपुर जिला के 21 बर्षीय लाल अंकुश ठाकुर ने भी शहादत प्राप्त की थी उनकी शहादत के बलिदान को याद करते हुए एक बार पुनः बिझड़ कुंआ चौक के पास मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन हमारी संस्था बाबा बालकनाथ नि: स्वार्थ सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित किया जायेगा। इस रक्तदान शिविर में शहीद सिपाही अंकुश ठाकुर के पिता जी व संस्था के प्रधान राजन शर्मा भी मौजूद रहेंगे।उन्होंने बिझड़ क्षेत्र के आस पास के लोगों से यह अपील की है , कि इस रक्तदान शिविर में अवश्य आएं और रक्तदान कर शहीद भाई अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करें।कृप्या कैंप में आने से पहले अपनी रजिस्ट्रेशन Cont.wtsap 82195 94983 पर करवा लें ।