कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र के टिकरी गांव के रजत शर्मा ने मंडी लोकसभा सीट के लिए किया आवेदन
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए रजत शर्मा जो अध्यापक यूनियन के राज्य अध्यक्ष भी है उन्होंने आवेदन किया है। रजत शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि वह बचपन से संघ से जुड़े हुए हैं तथा छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि संघ के साथ उनका लंबा नाता रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा की साधारण परिवार में जन्मा एक व्यक्ति मुख्यमंत्री के पास तक अपनी मेहनत के बल पर पहुंचता है या प्रदेश के लोग लोगों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब परिवार में जन्मा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनता है आज पूरे देश को उन पर नाज है। केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का जिक्र करते हुए उन्होंने उनकी कार्यशैली की सराहना की। रजत शर्मा ने बताया कि उन्होंने लोकसभा क्षेत्र मंडी के लिए भाजपा के टिकट के लिए आवेदन किया है। इस चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। रजत शर्मा ने अपना आवेदन कर दिया है देखना यह है कि पार्टी के मैदान में किसे उतारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here