स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां
मैहरे से कूड़ा हटवा कर जौड़े अंव पंचायत के छतोली में लगा दिए ढेर
बड़सर। स्वच्छता को लेकर देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। लंबे समय से उपमंडल के मुख्य बाजार मैहरे में कूड़ा लोगों के लिए सिर दर्दी बना हुआ है जगह जगह ढेर लगे हुए हैं। बाजार में गंदगी का साम्राज्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। समीपवर्ती पंचायत की प्रधान रजनी ने बताया कि बाजार से ट्रैक्टर में कूड़ा भरकर उनकी पंचायत के क्षेत्र में ढेर लगा दिए गए हैं जो सरासर गलत है। उन्होंने इस बारे में एसडीएम को भी अवगत करवाया है। पंचायत प्रधान ने जानकारी दी है कि जब उन्होंने ट्रैक्टर जिसमें कूड़ा लाया गया था उसके ड्राइवर से पूछा तो उसने बताया कि व्यापार मंडल ने उसे कूड़ा उठाने के लिए कहा था तथा उसने वहां फेंक दिया है। पंचायत प्रधान ने मांग की है कि इस प्रकार कूड़ा उनकी पंचायत में न फेंका जाए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत लोगों के घरों से उनकी पंचायत में कूड़ा एकत्रित कर इसे प्रशासन द्वारा डिस्पोज करने के लिए भेजा गया है। उनकी पंचायत के लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन बाहरी पंचायतों से ट्रैक्टर भरकर उनकी पंचायत में कूड़ा फेंके जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस समस्या से हाल दिलाने की मांग की है। व्यापार मंडल से भी उन्होंने आह्वान किया है की 4 पंचायतों का केंद्र बिंदु होने के कारण उन पंचायतों को इसमें शामिल कर कर इस समस्या का हल किया जाना चाहिए न की बाजार से कूड़ा ट्रैक्टर में भरकर उनकी पंचायत में ढेर लगाए जाएं।
व्यापार मंडल के प्रधान ने बताया कि उन्होंने किसी ट्रैक्टर में नहीं उठवाया है। अगर किसी ट्रैक्टर वाले ने कूड़ा फेंका है तो उसकी शिकायत पुलिस थाने में दी जाए तथा इसकी जांच होने के बाद तथ्य सामने आ जाएगा कि किसने कूड़ा वहां भेजा है। काबिल गौर है कि लंबे समय से इस समस्या का हाल नहीं निकल पा रहा है बाजार में जो कूड़े के ढेर लगे हुए हैं लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हैं। इससे पूर्व hamirpur तथा उना जिला की सीमा पर गलू के पास कूड़ा फेंका जाता था लेकिन वहां पर जालीदार तार लगाकर उस जगह को बंद कर दिया गया है। इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है।