हिमाचल प्रदेश के लोगों की महामारी से जान बचाना पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हिमाचल के लोगों की कोरोना महामारी से जान बचाना उनकी पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहां की प्रदेश में महामारी का संक्रमण काफी तेज है तथा अस्पतालों में देरी से मरीज पहुंच रहे हैं इसलिए दिक्कत आ रही है उन्होंने कहा कि इसका कोई लक्षण अगर दिखाई देता है तो लोगों को तुरंत जांच करवा कर प्रभावी तरीके से इलाज शुरू करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का जो 45 से अधिक आयु के लोगों के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है वह प्रभावी रूप से चल रहा है लेकिन 18 साल से 45 साल तक के लोगों के लिए जो दूसरा चरण शुरू करना है उसके लिए जिस कंपनी ने वैक्सीन उपलब्ध करवानी है उसके लिए कंपनी को कहां है तथा कंपनी जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध करवा देती है लोगों को वैक्सीन लगवाना शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर संभव सहायता करने की बात कही है।