टीजीटी कला संघ ने जिलाधीश कांगड़ा को भेंट किया तिरंगा
बड़ा भंगाल में पहली बार स्वतन्त्रता दिवस आयोजन हेतु दिया स्मृति चिन्ह
जिलाधीश कांगड़ा डॉ0 निपुण जिंदल को आज राजकीय टीजीटी कला संघ कांगड़ा ने तिरंगा और स्मृति चिन्ह भेंट किया । पूरे सम्मान व प्रोटोकॉल सहित राष्ट्र ध्वज जिलाधीश कांगड़ा के सुपुर्द करते हुए संघ जिलाध्यक्ष संजय चौधरी और पवन मोगू , राजेश , सोनू जरयाल , बबली ललवालिया आदि सदस्यों ने जिलाधीश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया । संजय चौधरी ने बताया कि कांगड़ा जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में पहली बार स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन किया जा रहा है और यह पहल जिलाधीश कांगड़ा का सराहनीय प्रयास है जो कि देशभक्ति और समर्पण का प्रतीक है । संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने भी जिलाधीश कांगड़ा को गत सप्ताह इस कदम हेतु बधाई दी थी । संघ ने खालिस्तान की धमकियों की निंदा करते हुए जिलाधीश कांगड़ा को तिरंगा फहराने के लिए हर कदम पर साथ देने का लिखित वचन भी दिया । संजय चौधरी ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का गौरव है और तिरंगे घर-घर फहराने हेतु टीजीटी कला संघ ने विशेष मुहिम चलाई है । बड़ा भंगाल जैसे क्षेत्रों में पहली बार स्वतन्त्रता दिवस मनाने का निर्णय लेकर डॉ0 निपुण जिंदल ने दुर्गम क्षेत्रों में देशभक्ति के जज़्बे को बलवती किया है और संघ उनकी सोच से प्रभावित हुआ है । ऐसे में संघ इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग देगा ।