कमल खिलाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष baldev sharma भाजपा जिला अध्यक्ष भूमि को उपजाऊ बनाने में जुटे

त्रिदेव प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं से आह्वान

2 विधानसभा चुनावों में लगातार हार चुकी है पार्टी पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान जारी

बड़सर विधानसभा के समैला में त्रिदेव प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण बुधवार को कोरोना नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने की,जबकि इस मौके पर संसदीय क्षेत्र विस्तारक संजीव ठाकुर,भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्रि भी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण शिविर में मौजूद बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक व बीएलए प्रमुखों को संगठन मजबूती के टिप्स दिए गए। शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने बूथ पर अधिक से अधिक लोगों को संगठन के साथ जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां व रीतियां देश व देशवासियों के विकास की हैं, जिनका प्रचार-प्रसार कर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य बूथ स्तर पर किया जाए। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पार्टी को मजबूत करने में पूरी ताकत के साथ जुटें। और केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात कार्य करें।जिससे आमजनमानस को लाभ मिले। शिविर में मंडल महामंत्री चत्तर सिंह कौशल व यशवीर पटियाल,बड़सर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजिंदर ढ़टवालिया,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सहगल,हमीरपुर भाजपा जिला प्रवक्ता एवं बड़सर भाजपा प्रभारी आदर्श कांत सहित अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here