मीडिया की भूमिका टॉप न्यूज़ सत्य की राह पर चलकर कमाया बड़ा नाम
सत्य की राह पर चलें भीड़ कम मिलेगी

सूरज की रोशनी के कभी विज्ञापन नहीं छपते सूरज सबको रोशनी देता है बिना भेद  भाव

देशभर में मीडिया की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए जाते हैं बहुत से लोगों के लिए पत्रकारिता लक्ष्य है लेकिन टॉप न्यूज़ ने देश विदेश में बड़ा नाम कमाया है उसके पीछे एक ही मूल मंत्र है सत्य की राह पर चलना सत्य की राह पर भीड़ कम होती है। खबरों के लिए हम आपको इतिहास में लेकर चले तो हमारी पीढ़ी के लोगों को याद होगा जब पूरे गांव में एक टीवी होता था अगर हम अपनी बात करें तो हमारे गांव के किसी घर में टीवी नहीं था हमीरपुर जिला के हार गांव के मास्टर रामचंद के घर में जाकर हमारे गांव के बच्चे भी टीवी देखने पहुंचते थे उसके बाद हमारे गांव में एक टीवी आया पूरा गांव pandit पोलो राम के घर में जाकर टीवी देखता था हमारे घर के समीप ही उनका घर था इसलिए जब हम स्कूल में पढ़ते थे खास कार्यक्रम देखने के लिए उनके घर पहुंच जाते थे आज भी गोदरेज द्वारा प्रस्तुत बुनियाद तथा अन्य सीरियल याद है। वक्त बदला दूरदर्शन से टीवी चैनल काफी संख्या में शुरू हुए आज चैनल मीडिया हाउसेस की भरमार है हर घर में टीवी है के घरों में होम थिएटर भी लेकिन टीवी बंद पड़े रहते क्योंकि सब कुछ मोबाइल में मिलता है मनोरंजन भी ज्ञान वर्धन भी खबरें भी सीरियल भी फिल्में भी सब कुछ गूगल यूट्यूब फेसबुक ने तो पैदा कर दी है। मीडिया के लोगों की दादागिरी खत्म हो गई सोशल मीडिया पर जिस खबर को मिलन में लोग देख चुके होते हैं वह अखबार में प्रकाशित होती है । हर मीडिया हाउस अपना एजेंडा लेकर चलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें अगर उन्होंने सोशल मीडिया को नहीं चुना होता तो शायद बच्चे बच्चे तक नहीं पहुंचते। खबरें हमारे लिए लक्ष्य नहीं समाज सेवा का साधन है तथा खबर सिर्फ दिखाने के लिए नहीं खबर के साथ समाधान का हिस्सा बनना भी मीडिया का दायित्व है। वैसे बहुत से मीडिया के घराने इस क्षेत्र में कार्य कर रही है टॉप न्यूज़ सबसे अलग क्यों है इसका कारण है कि सत्य की राह पर चलना सत्य की राह पर भी कम होती है। खबरों के लिए लालच हमें भी कम नहीं मिले धमकियां राजनेताओं के गुर्गों द्वारा मिली परंतु चले हुए कारतूस उसे टॉप न्यूज़ कभी घबराने वाला नहीं है सत्य को डंके की चोट पर दिखाएंगे भी तथा प्रकाशित भी करेंगे। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर वीडियो का दायित्व है कि वह चुप ना बैठे। सत्य की हमेशा विजय होती है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं डंके की चोट पर उन खबरों को हमने दिखाया है। मुख्यमंत्री द्वारा हमीरपुर जिला का कम ध्यान रखने की खबरें जब प्रयोजन के तहत प्रकाशित की जाने लगी टॉप न्यूज़ में सच्चाई जनता के सामने रखें हमीरपुर जिले में कई लोगों को बड़े पद देकर मुख्यमंत्री जयराम ने जिस प्रकार विभिन्न दायित्व दिए हैं वह हिमाचल के इतिहास में सिर्फ जयराम ही कर सकें। बडसर विधानसभा क्षेत्र में जब मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में हमीरपुर जिला में भाग लेने के लिए पहुंचे हमीरपुर जिला में जिस प्रकार से vinod thakur भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता द्वारा हजारों की संख्या में जगह जगह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जब स्वागत किया गया तो हमीरपुर जिला ही नहीं प्रदेश की जनता भी हैरान थी कि इतना जबरदस्त स्वागत बड़सर की जनता ने किया भले ही उस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसे यह सूचना नहीं मिल पाई कि मुख्यमंत्री जो प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं इस विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजर रहे हैं चाहे भाजपा का पूरा संगठन हो युवा मोर्चा महिला मोर्चा अथवा अन्य सहयोगी मोर्चे के सदस्य। उस खबर को टॉप न्यूज़ द्वारा जब प्रकाशित किया गया तो पूरे प्रदेश में उसका डंका देखने को मिला। मीडिया क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं समाज में वही टिकेगा जो सत्य के रास्ते पर आगे बढ़ेगा अल्पकाल में लाखों नहीं करोड़ों लोगों तक पहुंच कर टॉप न्यूज़ सत्य के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है चुनौतियां कम नहीं है धमकियां से हम डरने वाले नहीं हैं डंके की चोट पर सत्य की राह पर हर खबर दिखाएंगे जो जनता से सीधी जुड़ी है। नेता विकास करवाएंगे उसे जनता के बीच में ले जाएंगे जो व्यक्ति हिमाचल के हितों की बात करेगा प्रथम पेज पर उसकी खबरें प्रकाशित होंगी। जो नेता जनता को मूर्ख बनाएंगे जनता तो मूर्ख बनने वाली है नहीं लेकिन टॉप न्यूज़ सत्य के मार्ग पर चलकर निरंतर ने मुकाम हासिल करेगी यह टॉप न्यूज़ के प्रेरणा स्त्रोत रहे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के नेता रहे हमारे पूजनीय पिता बक्शी राम तथा दादा बसंत राम शर्मा जिन्होंने पाकिस्तान के लाहौर से लेकर सत्य के मार्ग पर चलते हुए लंबा सफर तय किया है। टॉप न्यूज़ का सफर भले ही अभी छोटा है लेकिन शानदार उपलब्धियों से भरा है हमें गर्व है अपने दर्शकों तथा पाठकों पर जो निरंतर हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मीडिया के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने में हमारा सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here