यूं ही कोई इंद्र नहीं बन जाता
इसलिए नहीं तोड़ पा रही भाजपा इंद्रजाल
बड़सर। सतीश शर्मा।हिमाचल प्रदेश में राजनीति के गलियारों में कई नेता सत्ता के लालच में दिन रात परेशान हो रहे हैं लेकिन हमीरपुर जिले के बडसर विधानसभा क्षेत्र का एक नेता ऐसा भी है जो अपनी धुन में मस्त रहता है जो दिल में होता है वह करता है गरीबों को देखकर विचलित होने के बजाय उनकी मदद करता है नाम है इंद्र दत्त नाम ही नहीं काम भी वैसे ही है। कोई दुख देख नहीं सकता जिसका दुख उसके साथ। अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा बाहर भी लोगों के सुख-दुख में खड़ा होता है। इंद्र दत्त lakhanpal shimla में एक दिव्यांग को देखते हैं जो सड़क पर जा रहा था उसे अपनी गाड़ी रोक कर गाड़ी से उतर कर उसे अपनी गाड़ी में बैठ आते हैं तथा उसके गंतव्य स्थान पर छोड़ कर आते हैं। इसके अलावा समाज सेवा की उदाहरणों पर उनकी सेवा के लेख लिखने लगे तो महा ग्रंथ लिखा जा सकता है लेकिन अन्य नेताओं को भी सबक लेना चाहिए। top news हिमाचल ने क्षेत्र के गरीब असहाय परिवारों की व्यथा प्रकाशित करने तथा उनका हल करवाने का बीड़ा उठाया हम पहुंचे दांदडू पंचायत के खंगरु गांव में dev कृष्ण उनकी दोनों किडनी खराब है उनकी सहायता करवाने का बीड़ा हमने उठाया तो कई लोग सामने आए किडनी के ऑपरेशन पर 8 लाख खर्च आएगा लेकिन उस परिवार को आस है कि उनके विधायक इंद्र दत्त lakhanpal को जब इस घटना की जानकारी मिलेगी तो वह मदद जरूर करेगा।
दूसरी घटना सोहन लाल की जो बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में रहता है उसकी एक टांग सूख रही है जब उससे हमने जाना चाहा कि किसी ने आपकी मदद नहीं की तो उसका भी जवाब था विधायक lakhanpal को बताऊंगा तो  जरूर मदद करेंगे। एक पत्रकार बीमार पड़ जाता है जब lakhanpal को उसकी बीमारी का पता चलता है कि अस्पताल में इलाज करवा रहा है उसका सारा इलाज का खर्चा स्वयं उठा लेता है। गरीब असहाय कोई दिखे तो उसकी मदद को तैयार। लोक कल्याण समिति के माध्यम से आईजीएमसी शिमला में संस्था रोगियों के कल्याण के लिए दिन-रात तत्पर जब वक्त मिलता है स्वयं भी सेवा के लिए पहुंच जाते हैं। राज्यपाल द्वारा lakhanpal को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित करना कोई छोटी बात नहीं है। माननीय राज्यपाल के पद की गरिमा को सभी जानते हैं भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेश के विधायक को उसके अनुकरणीय कार्यों के लिए पत्र लिखकर बधाई देना फोन द्वारा बधाई देना छोटा कार्य नहीं है राज्यपाल को भी बड़ा दिल करना पड़ता है। जहां चंद मिनटों में मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं राज्यपाल को बदलने में कितनी देर लगेगी लेकिन राज्यपाल द्वारा उन्हें अनुकरणीय सेवाओं के लिए बधाई देना इस विधानसभा क्षेत्र के हर बच्चे बच्चे को भी बधाई है जिनको ऐसा नेता मिला है। हमने पहली बार इस वाक्य का प्रयोग किया था कि इंद्र के इंद्रजाल को तोड़ना भाजपा के लिए टेडी खीर है। वह अक्षरा सत्य हुआ है। नितिन गडकरी राष्ट्रीय भारतीय जनता पार्टी के स्पष्ट वादी नेता का कहना कि हर नेता दुखी है विधायक इसलिए दुखी है कि मंत्री नहीं बना मंत्री इसलिए दुखी है कि चॉइस का विभाग नहीं मिला अथवा इसलिए दुखी है की मुख्यमंत्री नहीं बना मुख्यमंत्री इसलिए दुखी है कि आज का दिन तो निकल गया कल कहीं बदल ना दिया जाए हाल ही में भाजपा ने गुजरात उत्तराखंड तथा अन्य राज्य में भी मुख्यमंत्री बदले हैं।
देश में महामारी के समय जब लोग अपनों से भी दूरियां बना रहे थे डेड बॉडी को जलाना कठिन हो गया था अपने भी हाथ नहीं लगा रहे थे अथवा कई परिवारों के लोग महामारी की लपेट में थे उस समय इंद्र दत्त ने काम संभाला राजा हरिश्चंद्र का मृतक शरीर को उठाकर श्मशान घाट तक ले जाने का तथा जलाने का। इस विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जो अभियान शुरू किया उसके बाद सरकार भी हरकत में आई मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों तथा अपने मंत्रियों एवं विधायकों को निर्देश दिए लोग खुलकर क्रिमिनेशन में जाने लगे लेकिन विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की उन परिवारों की सहायता की जिनकी सहायता के लिए लोग आगे नहीं आ रहे थे अपने आप ही सहायता के लिए नहीं गए अपने बेटे राहुल को भी साथ ले गए। बेटे के साथ उनके निजी सचिव manu dogra भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहे। एंबुलेंस का एक चालक जब उसके परिवार के लोगों ने यह पूछा की कोरोनावायरस के मरीजों को उठाते हुए अगर उनके लाल को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। विधायक ने कहा मैं भी आपका बेटा हूं उस एंबुलेंस चालक को कुछ नहीं होगा। अगर कुछ हो गया तो सारी जिम्मेदारी मेरी। उस चालक को उसकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। इस महामारी के दौरान top news himachal भी इंद्र दत्त lakhanpal से प्रेरणा लेकर 1 दिन के लिए भी घर में नहीं रुके। कवरेज के अलावा हमने जितना समाज सेवा का कार्य हो सकता था किया निरंतर यह अभियान जारी रहेगा हमें गर्व है कि इंद्र दत्त दिन-रात समाज सेवा के कार्य में जुटे उनके जज्बे को सलाम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here