सतीश शर्मा की कलम से
।himachal की राजनीति में नए अध्याय की शुरुआत
हिमाचल प्रदेश के दो परिवार राजनीति के अलग-अलग ध्रुव रहे हैं। पूर्व में छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन लोगों के दिलों में राज करते हैं। धूमल परिवार तथा राजा वीरभद्र परिवार के बीच लंबे समय तक राजनीतिक प्रतिस्पर्धा रही। आज देश की सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने पिता तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ यशस्वी मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र के आवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे। पैसे राजा वीरभद्र सिंह तथा प्रेम कुमार धूमल के आपस में मिलते हुए तथा हंसते हुए फोटो भी वायरल हुए थे दोनों परिवारों का मिलन हिमाचल प्रदेश के लिए एक सुखद मिलन है। himachal की जनता को भीी न इससे सबक लेकर असामाजिक रिश्तो को राजनीति के लिए खराब नहीं करना चाहिए। विचारधारा अपनी अपनी लेकिन सामाजिक संबंध खराब नहीं होनी चाहिए।
एक समाजिक रिश्तो का नया अध्याय इसी की कामना प्रत्येक हिमाचली करता है। himachal की उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित टॉप न्यूज़