जम्मू के किश्तवाड़ में शगुन परिहार ने दर्ज की जीत लखनपाल ने दी बधाई
लखन पाल के चुनाव प्रचार के आगे हारा विपक्ष
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू। बीजेपी किश्तवार असेंबली सीट पर शगुन परिहार ने जीत तर्ज की है उसने एन सी के साजिद अहमद किचलू को हराया है। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में विधायक के इंद्र दत लखनपाल ने प्रभारी के तौर पर चुनाव प्रचार किया है। 2018 में आतंकवादी हमले में शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार तथा उसके चाचा अनिल परिहार की हत्या कर दीगई थी। काबिल गौर है कि शगुन परिहार 521 वोटो से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंची है। शगुन परिहार को चुनाव आयोग की वेबसाइट केअनुसार 29053 वोटमिले हैं उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को 521 वोटो से हराया है. सुगन परिहार के प्रतिद्वंद्वी को 28032 वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंदी दो बार विधायक रह चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक लखनपाल ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के कड़े मुकाबले में बड़सर सीट पर 2125 वोटो से जीत दर्ज की थी। उसके बाद उपचुनाव में हमीरपुर विधानसभा सीट पर लखनपाल ने आशीष शर्मा के चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा आशीष शर्मा को जिन बूथो का जिम्मा लखनपाल को दिया गया था 1500 से अधिक की लीड लखनपाल ने दिलाई थी। आशीष शर्मा इतने ही मतों से चुनाव जीते थे।
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य जम्मू के किश्तवाड तथा अन्य क्षेत्रों में लखनपाल की चुनाव प्रचार में ड्यूटी लगाई गई थी इस चुनाव प्रचार में लखनपाल की रणनीति भारतीय जनता पार्टी के काम आई है तथा शगुन परिहार 521 बोटों से जीती है।









