अधिकारी पर ठेकेदार ने जड़ा गालियां देने का आरोप

ठेकेदार ने ऑडियो में अधिकारी पर मां बहन की गालियां देने का लगाया आरोप ठेकेदार बोला किया जाएगा अधिकारी का घेराव

बडसर। सतीश शर्मा। हिमाचल सरकार मिशन रिपीट को लेकर कार्य कर रही है लेकिन अधिकारी द्वारा जब किसी को गालियां दी जाए तथा गालियों का वीडियो वायरल हो जाए तो हालात को समझा जा सकता है। हमीरपुर जिला के विधानसभा क्षेत्र बड़सर में एक आला अधिकारी द्वारा ठेकेदार को गालियां दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि अधिकारी को जब उसने फोन किया तो अधिकारी ने उसे मां बहन की गालियां निकाली। शुक्रवार को अधिकारी तथा ठेकेदार के बीच वायरल हुए वीडियो को लेकर गलतफहमी दूर करने के लिए बैठक आयोजित की गई इस बैठक में ठेकेदार के साथ उसके साथी भी बैठक में मौजूद रहे। पहले ठेकेदार के साथी द्वारा टॉप news हिमाचल को फोन पर सूचना दी गई थी ठेकेदार और अधिकारी के बीच में गलतफहमी दूर हो गई है। उसके बाद ठेकेदार ने भी सफाई दी। अंत में अधिकारी द्वारा भी टॉप न्यूज़ को बताया गया की गलतफहमी दूर हो गई है। अधिकारी ने बताया कि गलतफहमी की वजह से मामले ने तूल पकड़ा था लेकिन दोनों पक्षों ने बैठकर बात की तो गलतफहमी दूर हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here