भावना ठाकुर की बेटी की सहायता के लिए सतीश शर्मा सुपुत्र रमेश शर्मा गांव टिक्कर ब्राहमणा ने बेटी के इलाज के लिए पीजीआई आने जाने के लिए गाड़ी उपलब्ध करवाने का उठाया जिम्मा
बड़सर। हिमाचल प्रदेश की मक्कड़ पंचायत के बुहला अवाह की भावना कुमारी की 3 साल की बेटी के इलाज के लिए उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाने के लिए परिवार की मदद करने के लिए सतीश शर्मा टिक्कर ब्राहमणा ने मदद के हाथ आगे बढ़ाएं हैं। लंबे समय तक ताज होटल तथा अन्य बेहतरीन जगह सेवा करने के साथ हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म विभाग में नौकरी कर चुके सतीश शर्मा ने बताया कि टॉप न्यूज द्वारा भावना की बेटी का जो लाइव शेयर किया गया उससे उन्हें मानसिक वेदना हुई है कि एक परिवार जो अपनी बेटी को इलाज के लिए पीजीआई नहीं ले जा सकता समाज को उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए था लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की उन्होंने बताया कि भावना की बेटी को इलाज के लिए पीजीआई जितनी बार भी ले जाना पड़ेगा वह खुद लेकर अपनी गाड़ी में जाएंगे चाहे महीने में कितने ही बार पीजीआई जाना पड़े। काबिल गौर है कि भावना की बेटी की बीमारी को आईजीएमसी शिमला द्वारा डायग्नोज तक नहीं किया गया है उसे पीजीआई ले जाने की बात कही थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण तथा परिवार के लिए पीजीआई जाने के लिए कराया भी उपलब्ध न होने के कारण वह उसे पीजीआई नही ले जा सके। टॉप न्यूज के लाइव के बाद कई लोगों ने महिला की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं। satish शर्मा ने बताया कि वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। समाज सेवा के कार्य में sharma परिवार हमेशा अग्रणी रहता है। 2 दर्जन से अधिक बार इस परिवार द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन उनके आवास पर किया गया है। इसके अलावा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर के समाज सेवा के कार्यों का आयोजन भी किया गया है। सतीश शर्मा समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देते रहे हैं के गरीब परिवारों की वह सहायता करते हैं। ऐसे लोगों की जगह समाज सेवा के क्षेत्र में विधानसभा में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here