सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश है नहीं होने देंगे कामयाब-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
शिमला। सतीश शर्मा विट्टू। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा सरकार पर सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी को बंद करने के लिए की जा रही साजिशों का जिक्र करते हुए कहा है कि मंडी विश्वविद्यालय एक्ट लाकर शुरू किया गया है जिससे मंडी जिला के साथ अन्य चार जिले के छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिल रहा है लेकिन प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद इस विश्वविद्यालय का गला घुटने की कोशिश की जा रही है जो कामयाब नहीं होगी। प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक अधिकारी द्वारा जो विश्वविद्यालय में अनियमितताओं का लेटर लिखा गया है झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई इन्वेस्टिगेशन नहीं करवाई गई एजुकेशन डायरेक्टर एजुकेशन सचिव तथा शिक्षा मंत्री को इस मामले की जानकारी नहीं है फिर कौन है जो इस विश्वविद्यालय को बंद करवाने के लिए प्रयास कर रहा है। ठाकुर ने कहा कि यह प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मंडी कॉलेज प्रदेश का पहला कॉलेज था जिसकी संख्या 6000 से अधिक है। इस कॉलेज का इतिहास रहा है की कई बच्चों ने इस कॉलेज से शिक्षा लेकर नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने विधानसभा में इस मामले को उठाया की जो प्रयास इस विश्वविद्यालय को बंद करने के लिए किए जा रहे हैं वह सरासर गलत है। उन्होंने इस पर अंकुश लगाने की मांग की है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने शिक्षा मंत्री के साथ हुई बात की है शिक्षा मंत्री का साफ कहना है कि उनके ध्यान में या मामला नहीं है। विधानसभा में अनियमितताओं का जो मामला विधायक ने उठाया है उन्होंने कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामला तथा मंडी विश्वविद्यालय का मामला दोनों अलग-अलग है उन्हें एक ही तराजू में नहीं तोला जा सकता। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष तथा शिक्षा मंत्री से इस मामले में न्याय करने की मांग की है।