20 सितंबर से 13 अक्तूबर तक बंद रहेगी जलाड़ी-गलोड़-सलौणी सडक़
हमीरपुर 17 सितंबर। सतीश शर्मा।

सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते जलाड़ी-गलोड़-सलौणी सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर से 13 अक्तूबर तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसके अतिशीघ्र पूरा करने के लिए जलाड़ी-गलोड़-सलौणी सडक़ पर यातायात 20 सितंबर से 13 अक्तूबर तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक पनयाली-बलोह-सिद्ध सरेरी सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।
-0-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here