युवा संवाद में हमीरपुर जिला से रवि पटियाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
शिमला। सतीश शर्मा विट्टू
गौरमतलब है कि 31 जनवरी 2024 को शिमला सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रदेश संयोजक रवि रत्न शर्मा की अगुआई में सभी युवा संवाद के कार्यकर्ता जाकर मिले। मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू ने युवा संवाद की अनूठी पहल को सराहा और संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उन्हें पार्टी व प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा । संगठन का कार्यकर्ता यदि निस्वार्थ भाव से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना चाहता है तो ये निसंदेह सराहनीय कदम है और ये भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। इस मुहिम को धरातल में लाने हेतु पूरे प्रदेश भर में प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें मस्त राम ठाकुर को समिति का अध्यक्ष और अनूप शर्मा को सोशल मीडिया प्रमुख चुना गया साथ ही साथ सभी जिलों से संगठन से जुड़े युवाओं को जिला प्रमुख चुना गया इस क्रम में hamirpur जिले के होनहार युवक बहुमुखी प्रतिभा के धनी Ravi Patiyal को hamirpur जिले का अध्यक्ष बनाया गया है। chamba से गुलाम कादिर kangra से बनबीर ठाकुर, kullu से som pyare, जिला bilaspur राकेश कुमार, जिला mandi से हेतराम, shimla से प्रवीणा जी प्रमुख होंगे।