दीनदयाल अंत्योदय समिति बड़सर के सयोंजक व प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन डॉ राकेश शर्मा बबली के नेतृत्व में दींन दयाल अंत्योदय समिति के सभी पदाधिकारियों ने उपमंडलाधिकारी शशिपाल शर्मा से मुलाकात की । समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह डटवालिया की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी शशिपाल शर्मा से बस स्टैंड ,मिनी सचिवालय व केंद्रीय विद्यालय के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई व रूप रेखा त्यार की । दींन दयाल अंत्योदय समिति के सभी पदाधिकारियों ने उपमंडलाधिकारी शशिपाल शर्मा के द्वारा यसस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भी भेजा । प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा की बड़सर विधानसभा में लंबे समय से लम्बित पड़े मामलें बस स्टॉप , मिनी सचिवालय, केंद्रीय विद्यालय के वारे में उमण्डलाधिकारी शशिपाल शर्मा से विस्तार में चर्चा की व प्रसाशन को विकासात्मक कार्यों में आरही समस्याओं को भी सुना । कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन डॉ राकेश शर्मा बबली ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही विकासात्मक कार्यों में आ रही समस्याओं को यशस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा व समाधान भी किया जाएगा । प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वर्णिम रथ यात्रा की बड़सर विधानसभा क्षेत्र में रूप रेखा त्यार की गईं ।कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने दियोटसिद्ध ट्रस्ट में चले विकासात्मक कार्यों के वारे में जानकारी ली साथ में दियोटसिद्ध में सोने के बैग पर चली न्यूज़ पर उमण्डलाधिकारी शशिपाल शर्मा को जल्द से जल्द इसमें सिमलित लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए । पत्रकार वार्ता के उपरांत प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा कि कई विभागों के भी ऐसे मामलें आएं है । डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा कि चाहे कोई भी विभाग हो बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भरस्टाचार बिल्कुल भी नही सहा जाएगा । डॉ राकेश शर्मा बबली ने सभी विभागों के अधिकारियों से निष्ठता व ईमानदारी से काम करने का आहवान किया ताकि प्रदेश की जनकल्याण कारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जा सके ।बैठक में दीनदयाल अंत्योदय समिति बड़सर के अध्यक्ष प्रीतम सिंह डटवालिया , समिति सचिव दिनेश शर्मा,बिझड़ बाजार कमेटी प्रधान व सुहारी पँचायत प्रधान रणजीत बब्बी, समिति सह सयोंजक जगदीश जसवाल, जीत शर्मा,समिति कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार,राजिन्दर बन्याल, जगदीश जसवाल ,दिनेश कुमार, सुरेश दत्याल ,यशपाल समिति के सभी पदाधिकारी साथ रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here